त्यौहार: 5 नवंबर से 11 नवंबर, 2017 तक

punjabkesari.in Sunday, Nov 05, 2017 - 12:30 PM (IST)

प्रस्तुत सप्ताह का प्रारंभ विक्रमी कार्तिक प्रविष्टे 20, मार्गशीर्ष कृष्ण तिथि प्रतिपदा पर्ता द्वितीया (द्वितीया तिथि का क्षय), रविवार, विक्रमी सम्वत् 2074, राष्ट्रीय शक सम्वत् 1939, दिनांक 14 (कार्तिक) को होकर समाप्ति विक्रमी कार्तिक प्रविष्टे 26, मार्गशीर्ष कृष्णतिथि अष्टमी, शनिवार को होगी।


पर्व, दिवस तथा त्यौहार: 5 नवम्बर मार्गशीर्ष कृष्ण पक्षारंभ, 6 नवंबर सौभाग्य सुंदरी व्रत, 7 नवंबर अंगार की श्री गणेश चतुर्थी व्रत, 9 नवंबर उत्तराखंड स्थापना दिवस, लीगल सर्विस डे (विधिक सेवा दिवस), गुरु-पुष्य योग प्रारंभ (दोपहर 1.39 पर) 10 नवंबर श्री काल भैरवाष्टमी (कालाष्टमी), भैरव जयंती।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Recommended News

Related News