पर्व, दिवस तथा त्यौहार: 21 से 27 मार्च, 2021 तक

punjabkesari.in Sunday, Mar 21, 2021 - 12:11 PM (IST)

शास्त्रों की बात, जानें धर्म के साथ
प्रस्तुत सप्ताह का प्रारंभ विक्रमी चैत्र प्रविष्टे 8, फाल्गुन शुक्ल तिथि सप्तमी, रविवार, विक्रमी संवत 2077, राष्ट्रीय शक संवत 1942, दिनांक 30 (फाल्गुन) को होकर समाप्ति विक्रमी चैत्र प्रविष्टे 14, फाल्गुन शुक्ल तिथि चतुर्दशी, शनिवार को होगी।

पर्व, दिवस तथा त्यौहार
21 मार्च होलाष्टक प्रारंभ, अन्नपूर्णा अष्टमी (मध्याह्न व्यापिनी), राष्ट्रीय शक संवत 1942, समाप्त, 22 मार्च राष्ट्रीय शक संवत 1943 तथा राष्ट्रीय शक चैत्र मासारंभ, विश्व जल दिवस, मेला बड़भाग सिंह (ऊना) व मेला नलवाड़ (सुंदर नगर, हिमाचल प्रदेश) प्रारंभ, 23 मार्च शहीद-ए-आजम भगत सिंह, सुखदेव तथा राजगुरु का बलिदान दिवस, 24 मार्च विश्व तपेदिक दिवस, 25 मार्च आमलकी एकादशी व्रत, गोविंद द्वादशी, मेला श्री खाटू श्याम प्रारंभ, 26 मार्च प्रदोष व्रत, 27 मार्च महेश्वर व्रत।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

Jyoti

Recommended News

Related News