Mata Shri Naina Devi Temple: नयना देवी में ग्लास ब्रिज, लिफ्ट व अराइवल हाल बनाने के फैसले निरस्त

punjabkesari.in Wednesday, May 03, 2023 - 08:49 AM (IST)

शास्त्रों की बात, जानें धर्म के साथ

नयना देवी (मुकेश): श्री नयना देवी में उत्तराखंड के जोशीमठ जैसे हालात पैदा न हों क्योंकि ऊंची पहाड़ी पर स्थित माता का दरबार हमेशा भूस्खलन की मार झेलता रहा है। इसके मद्देनजर मंदिर न्यास श्री नयना देवी ने एक अहम फैसला लिया है जिसकी सराहना की जा रही है। 

1100  रुपए मूल्य की जन्म कुंडली मुफ्त में पाएं। अपनी जन्म तिथि अपने नाम, जन्म के समय और जन्म के स्थान के साथ हमें 96189-89025 पर व्हाट्सएप करें

मंदिर न्यास की अहम बैठक में पूर्व सरकार द्वारा चलाए जा रहे कार्यों में से प्रमुख 1 करोड़ 62 लाख से बनने वाले ग्लास ब्रिज तथा 3 करोड़ रुपए की लागत से बनने वाली लिफ्ट तथा 2 करोड़ 33 लाख रुपए से बनने वाले अराइवल हाल के फैसले को सर्वसम्मति से निरस्त कर दिया गया। अब ये कार्य वर्तमान में मंदिर न्यास नहीं करेगा जबकि अराइवल हाल के लिए 1 करोड़ रुपए दिए जा चुके हैं।

PunjabKesari kundli


 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

Niyati Bhandari

Recommended News

Related News