शनिवार को करें ये काम, डूबा हुआ धन खुद आएगा आपके पास

punjabkesari.in Saturday, Nov 30, 2019 - 07:03 AM (IST)

शास्त्रों की बात, जानें धर्म के साथ

धन को खर्च करना और जोड़ कर रखना भी एक कला है। धन प्राप्ति की इच्छा रखने वाले जातकों को जीवनकाल में सबसे पहले उठते ही अपनी दोनों हथेलियों को देखना चाहिए और 2-3 बार मुंह पर फेरना चाहिए। ऐसे ही बहुत सारे उपाय हैं जिससे धन प्राप्ति का सौभाग्य प्राप्त कर सकते हैं-

PunjabKesari Do this work on saturday

घर में प्रतिदिन धूप-दीप, आरती और पूजा करें।

जब भी किसी के घर जाएं तो खाली हाथ न जाएं।

व्यापार आदि के लिए प्रयोग किए जाने वाले बहीखातों, नई वस्तुओं या पत्रों पर हल्दी अथवा केसर लगाएं।

यदि कोई जरूरतमंद आपके सामने हाथ फैलाए तो अपनी क्षमतानुसार मदद करें।

प्रतिदिन घर में बनने वाली पहली रोटी गाय माता के लिए निकालें।

प्रात: भोजन करने से पूर्व साफ-सफाई रखें, तभी भोजन करें। कम-से-कम झाड़ू अवश्य लगाएं।

PunjabKesari Do this work on saturday

घर में कोई भी नई वस्तु आने पर सबसे पहले उस पर गंगाजल और हल्दी का छिड़काव करें।

सुबह और शाम दोनों समय घर के बाहर मुख्य दरवाजे के पास झाड़ू आदि देकर साफ पानी से छिड़काव करने से घर में धन का आगमन होता है।

गंदे जूते कभी न पहनें। यदि पॉलिश वाले जूते हैं तो प्रतिदिन जूतों पर पॉलिश करें।

मैले कपड़े कभी न पहनें। कपड़े फटे हुए चल सकते हैं किंतु मैले कपड़े पहनने से जीवन में दरिद्रता आती है।

प्रतिदिन सूर्योदय होते ही घर की छत पर काले तिल डालने चाहिएं। ऐसा करने से धन की प्राप्ति होती है।

गहनों, विशेषकर सोने के आभूषणों को पीले कपड़े में लपेटकर रखें।

PunjabKesari Do this work on saturday

शनिवार को करें ये काम, डूबा हुआ धन खुद आएगा आपके पास
कबाड़ी को पुरानी रद्दी देनी चाहिए।

घर, दुकान या कार्यालय में सफाई करवाएं।

किसी से उपहार न लें।

रुपए-पैसे हमेशा दो स्थानों पर रखें।

संभव हो तो घर के आंगन में अशोक का वृक्ष लगाएं और प्रतिदिन उसे सींचें। ऐसा करने से व्यवसाय में वृद्धि होती है।

कभी भी मंगलवार, शनिवार और बृहस्पतिवार को बाल और हजामत न बनवाएं और न ही इन दिनों नाखून काटें।

शनिदेव के मंदिर जरुर जाएं।

PunjabKesari Do this work on saturday


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Niyati Bhandari

Recommended News

Related News