आज से कर दें इस काम की शुरूआत और पाएं मनचाहा लाभ

punjabkesari.in Tuesday, Nov 19, 2019 - 03:00 PM (IST)

शास्त्रों की बात, जानें धर्म के साथ
हिंदू धर्म में पूजा-पाठ का बहुत महत्व होता है। हर व्यक्ति का पूजा-पाठ करने का अपना एक नियम होता है। हर कोई मंदिर या फिर घर पर भगवान के समक्ष दीप-दान करता है। क्योंकि हिंदू धर्म में प्रार्थना करने से पहले भगवान के सामने दीपक जलाया जाता है और व दीपक तेल या घी दोनों में से किसी का भी हो सकता है। कहते हैं कि दीप जलाने से व्यक्ति को मानसिक शांति का अनुभव भी होता है और घर से नकरात्मकता का नाश भी होता है। ऐसे में आज हम आपको कुछ ऐसे उपायों के बारे में बचाने जा रहे हैं, जिससे आपकी पूजा जल्दी सफल हो सकती है। 
PunjabKesari
शास्त्रों के अनुसार अगर हर रोज दीपक जलाया जाए तो घर से नकरात्मक ऊर्जा दूर होती है और सकरात्मकता बनी रहती है। बता दें कि दीपक के धूएं से वातावरण में मौजूद हानिकारक सूक्ष्म कण भी नष्ट होते हैं। दीपक अंधकार खत्म करता है और प्रकाश फैलाता है। 

रोज शाम के समय मुख्य द्वार के पास दीपक लगाना चाहिए। ये दीपक घर में नकारात्क ऊर्जा के प्रवेश को रोकता है।
PunjabKesari
पूजा में घी का दीपक अपने बाएं हाथ की ओर जलाना चाहिए। तेल का दीपक दाएं हाथ की ओर रखना चाहिए। इस बात का विशेष ध्यान रखें कि पूजा के बीच में दीपक बुझना नहीं चाहिए। ऐसा होने पर पूजा का पूर्ण फल नहीं मिल पाता है। 

घी के दीपक के लिए सफेद रुई की बत्ती उपयोग की जानी जाना चाहिए। जबकि तेल के दीपक के लिए लाल धागे की बत्ती श्रेष्ठ बताई गई है। 
PunjabKesari
दीपक जलाते समय इस मंत्र का जाप करना चाहिए- मंत्र- शुभम करोति कल्याणं, आरोग्य, धन, शत्रु बुद्धि विनाशाय, दीपं ज्योति नमोस्तुते।।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Lata

Recommended News

Related News