हनुमान जी को प्रसन्न करने के लिए आज जरूर अर्पित करें ये चीज़ें

punjabkesari.in Tuesday, Dec 24, 2019 - 09:52 AM (IST)

शास्त्रों की बात, जानें धर्म के साथ
हिंदू धर्म के अनुसार हर दिन किसी न किसी देवी-देवता की पूजा का दिन होता है। आज मंगलवार के दिन हनुमान जी के पूजन का दिन माना जाता है। कहते हैं कि जिन लोगों की कुंडली में मंगल दोष होता है, उन्हें हनुमान जी का पूजन करना चाहिए, ऐसा करने पर उनका ये दोष कम होने लगता है। इसके साथ ही बहुत से लोग आज के दिन व्रत भी करते हैं। इससे हनुमान जी की कृपा प्राप्त होती है। शास्त्रों के अनुसार इस दिन हर एक व्यक्ति को हनुमान चालीसा का पाठ जरूर पढ़ना चाहिए और हनुमान मंदिर में जाकर उनका मनपसंद भोग भी उन्हें अर्पित करना चाहिए। वहीं आज हम आपको बताने जा रहे हैं कि हनुमान जी को कौन सा भोग अधिक प्रिय है।  
PunjabKesari
बूंदी- कहते हैं मंगलवार के दिन हनुमान मंदिर में जाकर भगवान को बूंदी से बनी किसी भी चीज़ का भोग लगा सकते हैं। 

बेसन- मंगलवार के दिन हनुमान जी को बेसन के लड्डूओं या बेसन से बनी कोई भी चीज़ का भोग लगा सकते हैं।
PunjabKesari
सिंदूर- इस बात को तो सब जानते ही हैं कि हनुमान जी को सिंदूर अर्पित करने से व्यक्ति के सारे दुख दूर हो जाते हैं। मंदिर में जाकर नारंगी रंग का सिंदूर जरूर चढ़ाएं। ध्यान रहें औरतें भगवान को सिंदूर अर्पित नहीं कर सकती हैं। 
PunjabKesari
फूल माला- हनुमान जी को आप फूलों की माला भी अर्पित कर सकते हैं। अपनी इच्छा और श्रद्धा अनुसार आप हनुमान जी को किसी भी फूलों की माला अर्पित कर सकते हैं। आप हनुमान जी को चरणों में गुलाब का फूल भी अर्पित कर सकते हैं। 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Lata

Recommended News

Related News