अक्षय तृतीया पर करें ये उपाय, सभी मनोकामनाएं होंगी पूर्ण

punjabkesari.in Friday, Apr 28, 2017 - 01:43 PM (IST)

ज्योतिष के अनुसार अक्षय तृतीया शुक्रवार दिनांक 28.04.17 को मनाई जाएगी। इस दिन दोपहर 01:40 से अगले दिन सुबह तक यह योग बन रहा है। इस दिन किया गया कोई भी शुभ कार्य अक्षय फल प्रदान करता है। यहां कुछ उपाय बताए गए हैं जिन्हें अक्षय तृतीया पर विधिवत करने से सभी मनोकामनाएं पूर्ण होती हैं।

अक्षय तृतीया की रात स्नानादि काय़ों से निवृत होकर पीली धोती धारण कर आसन पर उत्तर की अोर मुख करके बैठ जाएं। अपने सामने सिद्ध लक्ष्मी यंत्र को स्थापित करें जो विष्णु मंत्र से सिद्ध हो। उसके बाद स्फटिक माला से ऊँ श्रीं ह्रीं श्रीं ऐं ह्रीं श्रीं फट् मंत्र का 21 माला जाप करें। मंत्र जाप करते समय बीच में न उठे। इस उपाय को करने से मां लक्ष्मी साधक पर प्रसन्न होती हैं अौर धन संबंधी बाधाअों से मुक्ति मिलती है।

तांबे के बर्तन में शुद्ध जल लेकर पूर्व की अोर मुख करके भगवान सूर्य को अर्पित करें। इसके साथ ही ऊँ भास्कराय विग्रहे महातेजाय धीमहि, तन्नो सूर्य: प्रचोदयात्। मंत्र का जाप करें। यह उपाय प्रतिदिन करें। ऐसा करने से ग्रहों का अशुभ प्रभाव कम हो जाएगा अौर व्यक्ति की हर मनोकामना पूर्ण हो सकती है। 

अक्षय तृतीया के दिन अपने सामने सात गोमती चक्र अौर महालक्ष्मी यंत्र स्थापित करें। इसके साथ ही सात तेल के दीपक प्रज्वलित करें। ये सभी एक ही थाली में रखकर अपने सामने रखें। उसके बाद शंख माला से हुं हुं हुं श्रीं श्रीं ब्रं ब्रं फट् मंत्र की 51 माला जाप करें। 

अक्षय तृतीया की रात लाल वस्त्र धारण कर अकेले में बैठे। अपने सामने दस लक्ष्मीकारक कौड़ियां रखकर एक बड़ा तेल का दीपक प्रज्वलित करें। उसके बाद हर कौड़ी को सिंदूर से रंग कर ऊं ह्रीं श्रीं श्रियै फट् मंत्र का हकीक की माला से पांच बार जाप करें। इससे मां लक्ष्मी शीघ्र प्रसन्न हो व्यक्ति पर अपनी कृपा बनाए रखती है।


 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Recommended News

Related News