Diwali 2020: बस ये काम करने से इस दिवाली चमक सकती है आपकी किस्मत

punjabkesari.in Wednesday, Nov 04, 2020 - 03:20 PM (IST)

शास्त्रों की बात, जानें धर्म के साथ
दिवाली का त्यौहार अपने साथ खुशियां आदि तो लाता ही है, साथ ही साथ एक उम्मीद ये भी लाता है दिवाली के के बाद हर व्यक्ति के जीवन में पैसों से जुड़ी चल रही परेशानियां खत्म हो जाएंगी, और लक्ष्मी माता की कृपा प्राप्त होती है। मगर केवल उम्मीद करने से किसी की भी यह इच्छा पूरी नहीं होती। अब आप यकीनन सोच रहेंगे होंगे कि हम आपको ज़रूर इन्हें प्रसन्न करने के लिए पूजन विधि आदि के बारे में बताएंगे तो आपको बता दें आप काफी हद सही सोच रहे हैं। हम आपके लिए जानकारी तो लाएं हैं, पंरतु ये जानकारी वास्तु शास्त्र से जुड़ी हुई है। दरअसल वास्तु विशेषज्ञ बताते हैं कि वास्तु शास्त्र में ऐसे कई उपाय बताए गए हैं जिसे अपनाने से इस दिवाली आपकी खाली तिजोरी भर सकती है।
PunjabKesari, Diwali 2020, Diwali, Diwali Festival, diwali 2020 india, diwali 2020 date in india calendar, diwali 2020 calendar, diwali date, Diwali Devi Lakshmi, Goddess lakshmi, Devi Lakshmi vastu tips, vastu shastra, Vastu dosh, Vastu shastra gyan
लगभग लोग जानते होंगे कि जिस घर में वास्तु शास्त्र से संबंधित दोष होते हैं, न तो उस घर में पैसों से जुड़ी परेशानियां कभी खत्म होती हैं न ही उस घर के सदस्य कभी अपने जीवन में कामयाब हो पाते। ऐसे में हम आपको बताने वाले हैं कि, अगर आपके घर में किसी कारणवश दोष पैदा हो जाए तो बिना तोड़-फोड़ करें कैसे इसे ठीक किया जा सकता है।

हर साल कार्तिक मास की अमावस्या तिथि को दिवाली का पर्व मानाया जाता है। इसलिए इस दिन बेहद महत्व होता है। तो वहीं इस दिन का संबंध वास्तु से भी जुड़ा हुआ है। जी हां, इसमें बताए गए उपाय के अनुसार दिवाली से पहले तो सभी लोग अपने घरों की अच्छे से साफ-सफ़ाई करते ही हैं। मगर अमावस्या के दिन भी घर की अच्छे से साफ-सफाई करनी चाहिए। कहा जाता है ऐसा करने से घर के साथ-साथ जीवन में से भी नेगेटिविटी दूर होती है और व्यक्ति के साथ सब कुछ अच्छा होने लगता है। इस दिन खास तौर पर घर में पड़ा आलतू-फालतू का सामान निकाल देना चाहिए।

PunjabKesari, Diwali 2020, Diwali, Diwali Festival, diwali 2020 india, diwali 2020 date in india calendar, diwali 2020 calendar, diwali date, Diwali Devi Lakshmi, Goddess lakshmi, Devi Lakshmi vastu tips, vastu shastra, Vastu dosh, Vastu shastra gyan
वास्तु शास्त्र में कहा गया है कि जो घर हमेशा साफ-सुथरा रहता है वहां सकारात्मकता हमेशा निवास करती है। पर इस सकारात्मकता तो बनाए रखने के लिए क्या करना चाहिए, इस बारे में बहुत कम लोग जानते हैं। वास्तु विशेषज्ञ बताते हैं कि घर की उत्तर पूर्व दिशा में 7 क्रिस्टल रखने से घर में सकारात्मका बढ़ती है साथ ही साथ धन की आगमन होता है।

इसके अलावा इस दिन दिवाली के दिन यानि कार्तिक मास की अमावस्या तिथि के दिन शुभ मुहूर्त में तथा जब पुष्य नक्षत्र हो तब घर या ऑफिस में उत्तर की दिशा में पूजा ज़रूर करवानी चाहिए। ध्यान रखें कि पूजा करवाने के बाद करनक घारा यंत्र स्थापित करें, मान्यता है इससे धन का अट्रेक्शन बढ़ता है। यानि पैसों में बरकत के साथ-साथ धन आगमन के नए रास्ते भी खुलते हैं।

PunjabKesari, Diwali 2020, Diwali, Diwali Festival, diwali 2020 india, diwali 2020 date in india calendar, diwali 2020 calendar, diwali date, Diwali Devi Lakshmi, Goddess lakshmi, Devi Lakshmi vastu tips, vastu shastra, Vastu dosh, Vastu shastra gyan
यहां जानें दिवाली से पहले क्या करना चाहिए-

धनतेरस से पहले यानि दिवाली से एक दिन पहले शुभ मुहूर्त में घर की उत्तर दिशा में एक चांदी की कटोरी में मोती डालकर रखना चाहिए, इससे घर-परिवार के सदस्यों के जीवन में धन की बढ़ोत्तरी होती है।

इसके अलावा दिवाली से पहले आने वाले गुरुवार के दिन व्यक्ति को घर में महालक्ष्मी अष्टमी का पाठ करना चाहिए। और धनतेरस के दिन संभव हो तो बांस की एक जोड़ी लेकर उसको लाल धागे से बांधकर, घर के मुख्य द्वार के बिल्कुल सामने वाले दीवार पर टांग देना चाहिए, इससे पॉजिटिवटी बढ़ती है।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Jyoti

Recommended News

Related News