दिल्ली गुरुद्वारा कमेटी ने सिख विद्वानों की अगुवाई में बनाया बोर्ड

punjabkesari.in Tuesday, Oct 04, 2022 - 11:15 AM (IST)

शास्त्रों की बात, जानें धर्म के साथ
नई दिल्ली: दिल्ली सिख गुरुद्वारा प्रबंधक कमेटी ने सिखी के प्रचार-प्रसार व गुरु साहिबान से संबंधित ऐतिहासिक वस्तुओं को संरक्षित करने के लिए एक ऐतिहासिक रिसर्च बोर्ड का गठन किया है। बोर्ड में डा. महेंद्र सिंह पटियाला (निहंग सिंह सम्प्रदाय सिख शस्त्र विद्या), सिमर सिंह (सबसे कम उम्र के इतिहासकार, जिसके नाम पर 11 विश्व रिकार्ड दर्ज), मनदीप सिंह (सिख स्कॉलर), चेतन सिंह (रिटा. निदेशक भाषा विभाग), मनप्रीत सिंह (पी.एचडी सिख स्कॉलर), हरप्रीत सिंह नाग (आर्टिस्ट व सिख विद्वान), डा. हरबंस कौर सागू (इतिहासकार) व तेजविंद्र सिंह सिख विद्वान शामिल हैं।

1100  रुपए मूल्य की जन्म कुंडली मुफ्त में पाएं । अपनी जन्म तिथि अपने नाम , जन्म के समय और जन्म के स्थान के साथ हमें 96189-89025 पर वाट्स ऐप करें
PunjabKesari

दिल्ली कमेटी के अध्यक्ष हरमीत सिंह कालका व महासचिव जगदीप सिंह काहलों ने बताया कि दिल्ली कमेटी का फर्ज है कि वह दिल्ली, देश व दुनिया भर में जहां भी सिख गुरु साहिबान से संबंधित या सिख इतिहास से संबंधित कोई भी वस्तु या जानकारी हो उसकी सेवा-संभाल की जाए तथा उसे संगत के लिए मुहैया करवाया जाए। इसी लक्ष्य को पूरा करने के लिए उपरोक्त बोर्ड का गठन करते समय इन सिख विद्वानों को नामांकित किया गया है। इस बोर्ड द्वारा जल्द ही एक पोर्टल तैयार कर उसे इंटरनेट पर उपलब्ध करवाया जाएगा, जिसके माध्यम से इतिहास से जुड़ी तथ्य भरपूर जानकारियां देश-विदेश के लोग प्राप्त कर सकेंगे।
 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

Jyoti

Recommended News

Related News