आज का पंचांग- 19 सितंबर, 2021

punjabkesari.in Sunday, Sep 19, 2021 - 10:21 AM (IST)

शास्त्रों की बात, जानें धर्म के साथ
Today's Panchang in Hindi:- 19 सितंबर 2021 रविवार भाद्रपद शुक्ल तिथि चतुर्दशी (19 सितंबर दिन रात तथा अगले दिन सितंबर) प्रातः 5.29 तक) (सायं 5.21 तक) तथा तदोपरांत तिथि सप्तमी। 

विक्रमी सम्वत् : 2078, आश्विन प्रविष्टे 4, राष्ट्रीय शक सम्वत्: 1943, दिनांक: 28 (भाद्रपद), हिजरी साल : 1443, महीना : सफर, तारीख: 11, सूर्योदय: प्रात: 6.18 बजे, सूर्यास्त: सायं 6.24 बजे (जालंधर समय), नक्षत्र: शतभिषा (19-20 मध्य रात 3.28 तक) तथा तदोपरांत नक्षत्र पूर्वा भाद्रपद, योग: धृति ( सायं 4.43 तक ) तथा तदोपरांत योग शूल, चंद्रमा: कुंभ राशि पर (पूरा दिन-रात तक), पंचक लगी रहेगी ( पूरा दिन-रात), भद्रा शुरु होगी ( 20 सितंबर प्रातः 5.29 पर)। 

दिशा शूल: पश्चिम एवं नैऋत्य दिशा के लिए
राहूकाल: सायं साढ़े चार से छह बजे तक। 

पर्व, दिवस और त्यौहार- अनंत चतुर्दशी, मेला बाबा सोडल (जालंधर) मेला छपार (पंजाब)। 

सूर्योदय समय ग्रहों की स्थिति-
सूर्य कन्या में
चन्द्रमा कुंभ में
मंगल कन्या में
बुध कन्या  में
गुरु मकर में
शुक्र तुला में
शनि मकर में
राहु वृष में 
केतु वृश्चिक में
 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

Jyoti

Recommended News

Related News