Coronavirus: वैष्णो देवी श्राइन बोर्ड ने श्रद्धालुओं के लिए जारी की एडवाइजरी

punjabkesari.in Monday, Mar 16, 2020 - 10:45 AM (IST)

शास्त्रों की बात, जानें धर्म के साथ

कटड़ा (अमित): देशभर में बढ़ रहे कोरोना वायरस से बचाव के लिए वैष्णो देवी श्राइन बोर्ड ने एन.आर.आई. सहित विदेशी श्रद्धालुओं के लिए एडवाइजरी जारी की है। इसके तहत एन.आर.आई. सहित विदेशी श्रद्धालुओं को भारत में पहुंचने के 28 दिन बाद वैष्णो देवी में आने की हिदायत दी गई है। श्राइनबोर्ड ने देशभर से मां वैष्णो देवी के नमन के इच्छुक श्रद्धालुओं से अपील की है कि अगर किसी श्रद्धालु को यात्रा से पहले खांसी, तेज बुखार सहित सांस लेने में दिक्कत आ रही है तो वह अपना यात्रा हेतु आने का प्लान स्थगित कर दें। 

श्राइन बोर्ड के सी.ई.ओ. रमेश कुमार के अनुसार कोरोना वायरस को लेकर यात्रा मार्ग पर भी हर संभव एहतियात बरती जा रही है। यात्रा मार्ग पर बने चिकित्सकों को भी कोरोना वायरस संबंधित प्रशिक्षित किया गया है ताकि अगर किसी यात्री में कोरोना वायरस संबंधित लक्षण पाए जाते हैं तो तत्काल उचित उदम उठाए जाएं।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Niyati Bhandari

Recommended News

Related News