Christmas Star: आज है 2020 की सबसे लंबी रात, 800 साल बाद होगा 2 सितारों का मिलन

punjabkesari.in Monday, Dec 21, 2020 - 01:11 PM (IST)

शास्त्रों की बात, जानें धर्म के साथ
21 दिसंबर को बादल न छाए तो  चांदनी रात में , चांद के आसपास दो और सितारों का अद्भुत और खूबसूरत मिलन देखने लायक होगा। ये दो ग्रह हैं, गुरु और शनि जो 17 जुलाई 1623 के बाद इस दिन इतने करीब होंगे कि दोनों के मध्य दूरी मात्र 0.1 डिग्री की रह जएगी। इन्हें नंगी आखों से भी देखा जा सकता है और दूरबीन या टेलीस्कोप से भी। आप अपने मोबाइल में ’स्टार ट्रैकर’ एप डाउनलोड कर के भी इस महासंयोग और  मिलन का रजाई में बैठ कर भी आनंद ले सकते हैं।  दोनों ग्रह एक दूसरे के गले मिलते दिखेंगे हालांकि 800 साल पहले भी ऐसा दृश्य दिखई दिया था परंतु उस समय इनकी आपसी दूरी 13 डिग्री थी। अब यह नजारा 15 मार्च 2080 में फिर दिखाई देगा।
PunjabKesari, Largest Night of The Year, Shortest Day of the Year, Winter solstice, longest and shortest day of the year, longest and shortest day of the year 2020, Jyotish Gyan, Astrology, 21 december, 21 december shortest day, Astrology prediction
यह क्रिसमस के आस पास की दुर्लभ खगोलीय घटना होगी जिसे जनमानस में  ‘क्रिसमस स्टार’ भी कहा जाएगा और खगोलशास्त्र में ‘डबल प्लेनट।’ ज्योतिष में यह गुरु- शनि का महासंयोग यानी ‘ग्रेट कन्जंक्शन’ कहलाएगा। ज्योतिष के अनुसार , गुरु  और शनि दोनों 10 वीं अर्थात मकर राशि में चल रहे हैं। गुरु इस समय नीच हैं यानी कमजोर हैं और शनि अपनी ही राशि में बलवान हैं। यदि लोक भविष्य की बात करें तो गुरु जो सरकार को दर्शाता है वह लगभग हर देश में  कमजोर पड़ती दिख रही है। शनि जो जनता का भी कारक ग्रह है, वह इस समय बली होकर जनता को सरकारों पर हावी बना रहा है, चाहे भारत हो या पाकिस्तान हो या अन्य कोई देश।
PunjabKesari, Largest Night of The Year, Shortest Day of the Year, Winter solstice, longest and shortest day of the year, longest and shortest day of the year 2020, Jyotish Gyan, Astrology, 21 december, 21 december shortest day, Astrology prediction
इन दोनों ग्रहों की जुगलबंदी से राजनीतिक दलों में बिखराव, जन आन्दोलनों में आक्रोश, ठंड के बरसों पुराने टूटते रिकार्ड, आर्थिक मंदी आदि परिलक्षित होंगे। गुरु- शनि जब तक दूर नहीं होते ,यह गतिरोध बना रहेगा। चूंकि गुरु नवंबर से मकर की नीच राशि में कमजोर हो गया है और शनि अपनी ही मकर राशि में बलवान हो गया है , इसलिए सरकार को नर्म होना पड़ेगा। धीरे धीरे कुछ संशोधन होंगे।अभी किसान आन्दोलन चलेगा । दोनों ओर से दबाव बनेगा।  आपसी टकराव चलता रहेगा। 

अप्रैल में 6 तारीख से जब गुरु ,शनि से अलग होंगे , तब जाकर कोरोना और किसान समस्या का ठीक से हल निकलेगा। परंतु इससे पहले ,फरवरी में जब 5 ग्रह मकर राशि में होंगे तब एक बार फिर ऐसा जन आक्रोश किसी भी कारण से देखने को मिल सकता है। शनि न्यायाधीश की भूमिका निभाएंगे और न्यायालयों को जनता की समस्याओं को सुलझाने के लिए बार बार आगे आना पड़ेगा। धनु और मीन राशियों के स्वामी गुरु हैं तो मकर व कुंभ के शनि हैं। ये चारों राशियों के लोगों पर इस गुरु- शनि के महासंयोग का प्रभाव व्यक्तिगत रुप से भी पड़ सकता है। धनु, मकर तथा कुंभ राशि वाले वैसे भी साढ़ेसाती के प्रभाव में हैं। ऐसे जातकों को क्रमशः ॐ गुरवे नमः तथा ॐ शनैश्चराय नमः का पाठ करते रहना चाहिए।
PunjabKesari, Largest Night of The Year, Shortest Day of the Year, Winter solstice, longest and shortest day of the year, longest and shortest day of the year 2020, Jyotish Gyan, Astrology, 21 december, 21 december shortest day, Astrology prediction
मदन गुप्ता सपाटू, ज्योतिर्विद
Gmail- spatu196@gmail.com


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Jyoti

Recommended News

Related News