क्या आपका धर्म दुनिया में सबसे बड़ा है, ऐसे जांचें-परखें

punjabkesari.in Thursday, Mar 16, 2017 - 12:36 PM (IST)

एक दिन सुबह-सुबह गुरु जी ने अपने शिष्य को बुलाया। उनमें एक नया साधारण भक्त भी था जिसकी गुरु जी के प्रति सच्ची श्रद्धा थी। सभी बड़े खुश थे कि आज गुरुदेव के साथ ध्यान का अभ्यास करने का सौभाग्य प्राप्त हुआ। इस अवसर को कोई भी नहीं गंवाना चाहता था। सभी ध्यानमग्न थे कि एक बच्चे की बचाओ-बचाओ की आवाज सुनाई पड़ी। बच्चा नदी में डूब रहा था। आवाज सुनकर गुरुदेव की आंखें खुल गईं। उन्होंने देखा कि वही साधारण भक्त बच्चे को बचाने के लिए नदी में कूद गया। वह किसी तरह बच्चे को बचाकर किनारे पर ले आया। बाकी सभी शिष्य आंखें बंद किए ध्यानमग्न थे। 


ध्यान का समय खत्म होने के बाद गुरु जी ने उन शिष्यों से पूछा, क्या तुम लोगों को डूबते हुए बच्चे की आवाज सुनाई नहीं पड़ी थी? शिष्यों ने कहा कि हां गुरुदेव सुनी तो थी। गुरुदेव ने पूछा, तब तुम्हारे भीतर क्या विचार उठा था? शिष्यों ने कहा, ‘हम लोग ध्यान में डूबे थे और आपके सान्निध्य में ऐसा अवसर बार-बार नहीं मिलता।’ 


गुरु जी ने कहा लेकिन तुम्हारे बीच एक भक्त बच्चे को बचाने के लिए ध्यान छोड़कर नदी में कूद पड़ा। गुरु जी ने सभी को समझाते हुए कहा, ‘तुमने डूबते हुए बच्चे की पुकार अनसुनी कर दी। पूजा-पाठ, धर्म-कर्म का एक ही उद्देश्य होता है प्राणियों की रक्षा करना। तुमने अभी तक मौखिक ज्ञान ही अपने भीतर भरा है। इसलिए धर्मशास्त्रों, व्याकरणों, धर्म-कर्म आदि में ही उलझे रहे लेकिन सत्य का सार नहीं समझ सके।’


परोपकार और संकट में फंसे दूसरे की सहायता करने से बड़ा कोई भी धर्म नहीं है। पूजा-पाठ, ध्यान का असल संदेश मानवता की सेवा करना है। गुरुजी ने उस भक्त को जिसने डूबते हुए बच्चे को बचाया था, आशीर्वाद देकर कहा, ‘शाबाश वत्स! तेरी पूजा सफल हुई।’ 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Recommended News

Related News