चाणक्य से जानिए क्या आप हैं बुद्धिमान?

punjabkesari.in Saturday, May 30, 2020 - 05:36 PM (IST)

शास्त्रों की बात, जानें धर्म के साथ
आचार्य चाणक्य ने अपनी नीति शास्त्र में बहुत सी ऐसी बातें बताई हैं जो मानव जीवन के लिए लाभकारी साबित हुई हैं और आगे भी हो सकती हैं। जी हां, आपका सोचना गलत नहीं है, हमेशा की तरह आज भी हम आपको बताने वाले हैं चाणक्य जी द्वारा बताई गई उस नीति के बारे में जिसमें उन्होंने बताया है बुद्धिमानी व्यक्ति की पहचान क्या होती है। 
PunjabKesari,Acharya Chanakya, चाणक्य, Chanakya Niti in hindi, Chanakya niti about Intelligent, PeopleChanakya Niti In Hindi, Chanakya Gyan, Chanakya Success Mantra In Hindi, चाणक्य नीति सूत्र
ये बातें हैं बुद्धिमान लोगों की निशानी- 
चाणक्य के अनुसार जिस व्यक्ति को किसी भी प्रकार का आर्थिक नुकसान हो तो इस बारे में किसी को बताना नहीं चाहिए। क्योंकि इससे दुख कम नहीं होता बल्कि बढ़ जाता है। ऐसे करने वालों पर लोग केवल हंसते हैं। 

चाणक्य कहते हैं कि इसके अलावा किसी भी व्यक्ति को अपने दर्द की नुमाइश नहीं करनी चाहिए। हो सकता है आपकी मन की परेशानी सुनकर कोई आपके सामने सहानुभूति दिखाएं मगर पीठ पीछे वो आपका मजाक उड़ा सकते हैं। 
PunjabKesari,Acharya Chanakya, चाणक्य, Chanakya Niti in hindi, Chanakya niti about Intelligent, PeopleChanakya Niti In Hindi, Chanakya Gyan, Chanakya Success Mantra In Hindi, चाणक्य नीति सूत्र
कभी भी अपनी निजी बातें दूसरों को न बताए। खासतौर पर महिलाओं से जुड़ी अच्छी और बुरी बातों का जिक्र कभी भी दूसरों के सामने नहीं करना चाहिए। आचार्य चाणक्य कहते हैं कि समझदार पुरुष अपनी पत्नी के गुण और दोषों के बारे में किसी से भी नहीं बात करनी चाहिए। 

अगर कोई आपको कुछ कटु शब्द कह देता है तो उसके बारे में किसी से न कहें। ऐसे में अगर आप उनकी कही हुई बातों को दिल से लगा लेते हैं और दूसरों को भी इसके बारे में कुछ कहते हैं तो लोग मुंह पे न सही पर मन ही मन आपका मजाक उड़ा सकते हैं।
PunjabKesari,Acharya Chanakya, चाणक्य, Chanakya Niti in hindi, Chanakya niti about Intelligent, PeopleChanakya Niti In Hindi, Chanakya Gyan, Chanakya Success Mantra In Hindi, चाणक्य नीति सूत्र


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Jyoti

Recommended News

Related News