सिर्फ पैसा ही नहीं, ये चीज़ें भी बनाती है इंसान को धनवान

punjabkesari.in Wednesday, Sep 09, 2020 - 02:35 PM (IST)

शास्त्रों की बात, जानें धर्म के साथ
आप में से बहुत से लोग होंगे जो किसी अमीर व्यक्ति को देखकर कम से कम 1 बार जरूर ये सोचता है कि मैं भी किसी तरह से अमीर हो जाऊं। लगभग किसी भी व्यक्ति के मन में ये ख्याल तब ही आता है जब अधिक मेहनत करने के बाद भी न तो सफलता प्राप्त होती और न ही उतना पैसा प्राप्त होता है। ऐेसे में बहुत कई लोग ये जानने की इच्छा रखते हैं कि आखिर धनवान लोगों में खासियत होती है जिसके चलते वो अपने जीवन में सीमित धन कमाने में कामयाब होते हैं? तो क्या आप भी धनवान बनने के लिए जानना चाहते हैं कि आखिर इन लोगों की विशेषताएं क्या होती हैं। और क्या इन विशेषताओं को अपनाकर अमीर बना सकता है। चलिए बताते आचार्य चाणक्य द्वारा बताई गई अमीर लोगों की उन विशेषताओं के बारे में, जो जिस व्यक्ति के अंदर होती है वो अपने जीवन में अपनी इच्छा से ज्यादा पैसे कमाता है और धनवान लोगों की सूची में अपना नाम शामिल कर लेता है।  
PunjabKesari, Chanakya Niti, Chanakya Niti in hindi, Acharya Chanakya, Chanakya Shalok, Chanakya Niti about for becoming rich, Chanakya Success Sutra, Chankya Sutra in Hindi, Chanakya Shaloka, Chanakya gyan, Chanakya gyan in hindi
इस संदर्भ में सबसे पहले चाणक्य कहते हैं कि किसी भी व्यक्ति को धनवान बनने के लिए न केवल पैसे बल्कि और कई चीज़ों की आवश्यकता होती है। ये चीज़ें न केवल हमें धनवान बनाती हैं बल्कि समाज में अपना बहुच अच्छा स्थान प्राप्त करते हैं। अपने नीति शास्त्र में आचार्य चाणक्य ने इन 4 बातों के बारे में बताया है। आइए जानते हैं इन बातों के बारे में


लालच में आकर कभी नहीं बदले अपना स्वभाव-
जो व्यक्ति हर तरह के लालच से परे होता, और कभी अपने स्वार्थ के लिए अपने स्वभाव में किसी प्रकार का कोई बदलाव नहीं करता, ऐसे लोग कभी अपने जीवन में असफल नहीं होते। न ही इन्हें कभी गरीबी का सामना करना पड़ता है। जी हां, ये दिल से अमीर होते हैं साथ ही अपने जीवन में अपनी इच्छा अनुसार पैसे भी कमाते हैं

punjab kesari, greed, PunjabKesari, Chanakya Niti, Chanakya Niti in hindi, Acharya Chanakya, Chanakya Shalok, Chanakya Niti about for becoming rich, Chanakya Success Sutra, Chankya Sutra in Hindi, Chanakya Shaloka, Chanakya gyan, Chanakya gyan in hindi
मेहनत में कभी न लाएं मेहनत-
चाणक्य बताते हैं अपने जीवन में हमेशा वहीं व्यक्ति सफल होता है जो कभी अपनी मेहनत में किसी प्रकार की मेहनत नहीं आने देता। इसके विपरीत जो लोग हमेशा अपना काम दूसरों पर फेंकते हैं, या फिर काम को कोई न कोई बहाना बनाकर टालते रहते हैं, ऐसे लोग कभी सफल नहीं होते। बल्कि ऐसे लोग हमेशा दूसरों पर निर्भर रहते हैं। 

व्यवहार में लाएं सकारात्मकता-
आचार्य चाणक्य के मुताबिक, धनवान बनने की इच्छा रखने वाले लोगों को सबसे पहले अपने व्यवबार में सबके लिए सकारात्मकता के साथ-साथ विनम्रता लानी चाहिए। चाणक्य की मानें तो जिस व्यक्ति के व्यवहार में हर किसी के विनम्रता का भाव होता है, वो समाज में व सबकी नज़रों में अपना अच्छा व्यक्तित्व बना पाने में सक्षम होता है। 
punjab kesari, good behavior, behavior, punjab kesari, greed, PunjabKesari, Chanakya Niti, Chanakya Niti in hindi, Acharya Chanakya, Chanakya Shalok, Chanakya Niti about for becoming rich, Chanakya Success Sutra, Chankya Sutra in Hindi, Chanakya Shaloka, Chanakya gyan, Chanakya gyan in hindi
गलत आदतों को खुद से दूर करें-
अपने जीवन में सफलता के साथ-साथ धनवान केवल वो व्यक्ति ही बन पाता है जो हमेशा खुद को बुरी आदतों से दूर रखता है। क्योंकि बुरी आदतों की चपेट में आने वाला इंसान हमेशा अपने साथ-साथ औरों को भी खराब कर देता है। 


 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Jyoti

Recommended News

Related News