ऐसे लोगों पर मां लक्ष्मी हो जाती हैं गुस्सा, जानें आपका नाम तो नहीं इसमें शामिल!

punjabkesari.in Saturday, Jul 11, 2020 - 05:24 PM (IST)

शास्त्रों की बात, जानें धर्म के साथ
पैसा ऐसी चीज़ है, जो जब किसी के पास नहीं होता तो उसके अहम को जड़ से खत्म कर देता है, तो वहीं ज्यादा होने पर ये व्यक्ति को अधिक घमंडी बना देता है। कुछ लोग तो इसकी इतनी अकड़ में आ जाते हैं कि छोटे-बड़े का लिहाज़ तक भूल जाते हैं। इन बातों को ध्यान में रखते हुए आचार्य चाणक्य ने अपनी नीति द्वारा ये बताना चाहा है कि इन अधिक आमदनी होने पर घमंक का शिकार हो जाने वाले व्यक्ति का क्या हाल होता है। तो आइए जानते हैं कूटनीतिज्ञ आचार्य चाणक्य से कि जो लोग अपने पैसों को लेकर अकड़ में आ जाते हैं और नि्म्न बताए गए 5 काम करते हैं, उन पर से देवी लक्ष्मी अपनी कृपा हटा लेती है।
PunjabKesari, Acharya Chanakya, Chanakya Niti In Hindi, Chanakya Gyan,Chanakya Success Mantra In Hindi, चाणक्य नीति-सूत्र, Chanakya niti Sutra in hindi, आचार्य चाणक्य
तो अगर आप नहीं चाहते कि माता लक्ष्मी अापके सिर से अपना हाथ उठाएं, तो गलती से भी ये 5 काम न करें अन्यथा- 

चाणक्य के अनुसार अपने द्वारा कमाए गए धन को अधिक संभालकर रखने की आवश्यता होती है। इसलिए हर व्यक्ति को इसे संचय करने का प्लॉन पहले से करके रखना चाहिए। साथ ही इसे खर्चते समय ध्यान रखना चाहिए कि इसे कैसे खर्च करना चाहिए। जो व्यक्ति इस बात का ध्यान नहीं रखता देवी लक्ष्मी उससे रुष्ट हो जाती हैं।


इसके अलावा चाणक्य कहते हैं कि कभी भी अपने धन को लेकर चर्चा करता है, उसके विरोधियों तथा दुश्मन व चोरों आदि के कान खड़े हो जाते हैं, यानि वो सचेत हो जाते हैं। जिससे धन हानि का खतरा बढ़ जाता है। 

PunjabKesari, Acharya Chanakya, Chanakya Niti In Hindi, Chanakya Gyan,Chanakya Success Mantra In Hindi, चाणक्य नीति-सूत्र, Chanakya niti Sutra in hindi, आचार्य चाणक्य
पैसे मिलने पर अधिक घमंड करने वाले व्यक्ति पर माता लक्ष्मी कुपित हो जाती हैं। यानि उस इंसान से वे अपनी कृपा दृष्टि उठा लेती हैं। तो वहीं पैसे मिलने पर अधिक उत्साहित भी नहीं होना चाहिए। क्योंकि देवी लक्ष्मी चंचला कहलाती हैं, इसलिए लक्ष्मी का उपयोग बड़ी ही सावधानी से करना चाहिए। दूसरी ओर पैसों का दिखावा करने वाले लोगों अपने शत्रु बना लेते हैं जिससे धन हानि का डर बढ़ता है।  


चाणक्य कहते हैं जो व्यक्ति पैसे का उपयोग सही जगह और सही समय के हिसाब से करता है उसे हमेशा सफलता मिलती है। क्योंकि संकट के समय केवल धन ही मनुष्य का सच्चा साथी होता है, इसलिए इसे हमेशा सोच-समझकर खर्च करें। 

PunjabKesari, Acharya Chanakya, Chanakya Niti In Hindi, Chanakya Gyan,Chanakya Success Mantra In Hindi, चाणक्य नीति-सूत्र, Chanakya niti Sutra in hindi, आचार्य चाणक्य
 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Jyoti

Recommended News

Related News