घर-दुकान में जलाएं ये चीजें, जिएंगे शानो-शौकत और ऐशो-आराम से भरपूर लग्‍जरी लाइफ

punjabkesari.in Tuesday, Mar 14, 2017 - 03:19 PM (IST)

घर में समस्त ऐशो-आराम और सुख-सुविधाएं मौजूद होने के बावजूद खुशियां आपसे कोसों दूर रहती हैं। घर में धन का प्रवाह तो बना रहता है लेकिन अचानक से खर्चों की बाढ़ उसे बहा ले जाती है। कारोबार में लाभ होने के बावजूद कुछ संचय नहीं कर पाते तो इन सभी परेशानियों का कारण आपके घर-दुकान में मौजुद वास्तुदोष है। इन सभी समस्याओं से निजात पाने के लिए घर में जलाएं ये चीजें। पीली सरसों, गुग्‍गल, लोबान, गौघृत को एकसार करके मिला लें, सूर्यास्‍त के वक्त जब सूर्य आधा अंदर और आधा बाहर हो। उस वक्त ये सामग्री उपले (कंडे) पर रखकर जलाएं। किसी भी तरह की नकारात्मकता अपना प्रभाव नहीं दिखा पाती।


घर-दुकान में पैसा टिका रहे इसके लिए प्रतिदिन महाकाली के आगे धूपबत्‍ती लगाएं। हर शनिवार मां काली के मंदिर में पूजन करें।


सूर्योदय और सूर्यास्त से पहले घर में कर्पूर जला कर आरती करें। पारिवारिक सदस्यों में प्रेम और अपनेपन की भावना बढ़ेगी।


घर में बनी सीढियां, टॉयलेट या कोई भी द्वार वास्तु के अनुरूप न हो तो उन स्थानों के पास कपूर की टिकिया रख दें। चमत्‍कारिक रूप से वास्‍तुदोष समाप्त हो जाएगा।


सप्‍ताह में कम से कम दो बार नीम के पते की धूनी जलाएं। इससे सभी तरह के जीवाणु और कीटाणु नष्ट हो जाते हैं।


मंगलवार, बृहस्पतिवार और शनिवार को गुग्गल की धूनी घर-दुकान में अवश्य दें। इस उपाय से बंधा कारोबार भी खुल जाता है।


घर के मंदिर में सुबह और शाम कर्पूर जलाकर आरती करें। दैवीय शक्तियां आकर्षित होती हैं।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Recommended News

Related News