काली माता मंदिर पर हमले को लेकर जगद्गुरु पंचानन्द गिरि हुए गंभीर

punjabkesari.in Tuesday, May 03, 2022 - 01:08 PM (IST)

शास्त्रों की बात, जानें धर्म के साथ
शंकराचार्य स्वामी ओंकारानंद सरस्वती महाराज ने जगद्गुरु पंचानन्द गिरि से की मुलाकात

खन्ना: गत दिवस काली माता मंदिर की घटना से आम श्रद्धालुओं के साथ-साथ संतों-महापुरुषों की धार्मिक भावनाओं को ठेस पहुंचने के कारण उनमें भी भारी रोष देखने को मिल रहा है। इसको लेकर पूरे भारत में से हिंदू धर्म की प्रसिद्ध और महान शख्सियतों द्वारा काली माता मंदिर पहुंचने का सिलसिला बड़े स्तर पर शुरू हो गया है। 

PunjabKesari काली माता मंदिर, काली माता मंदिर पटियाला, Kali Mata Mandir, Kali Mata Mandir Patiala, काली माता मंदिर पर हमले,  Attack on Kali Mata Temple, Dharmik Sthal, Hindu teerth sthal, news related to  kali mata mandir patiala, Dharm
इसी कड़ी अधीन रविवार को अनंत श्री विभूषित आत्मनाय श्रीमद् प्रयाग पीठाधीश्वर जगद्गुरु शंकराचार्य स्वामी ओंकारानंद सरस्वती महाराज भी काली माता मंदिर पहुंचे और काली माता से आशीर्वाद लेने के बाद घटना को लेकर श्री हिंदू तख्त के धर्माधीश जगद्गुरु पंचानंद गिरि के साथ मीटिंग की। 
PunjabKesari  शंकराचार्य ओंकारानंद सरस्वती जी प्रयागपी, shankaracharya onkaranand saraswati ji

बैठक में काली माता मंदिर की हुई बेअदबी की घटना को गंभीरता से लिया गया। जगद्गुरु पंचानन्द गिरि ने बताया कि देश भर के संतों-महापुरुषों के साथ विचार-विमर्श करके आगे की रणनीति तय की जाएगी।
 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

Jyoti

Recommended News

Related News