64वां अखिल भारतीय सरस्वती ज्योतिष सम्मेलन व प्रदर्शनी 20 दिसंबर से

punjabkesari.in Sunday, Dec 08, 2019 - 09:14 AM (IST)

शास्त्रों की बात, जानें धर्म के साथ
जालंधर (राहुल): अखिल भारतीय सरस्वती ज्योतिष मंच (रजि.) द्वारा 64वें अखिल भारतीय सरस्वती ज्योतिष सम्मेलन व प्रदर्शनी का आयोजन स्थानीय जल विलास पैलेस, स्वामी विवेकानंद चौक (वर्कशॉप चौक) जालंधर में आगामी 20 से 22 दिसम्बर तक किया जाएगा। 

उक्त जानकारी देते हुए मंच के संस्थापक अध्यक्ष व संचालक पंडित राजीव शर्मा ने बताया कि इस 3 दिवसीय सम्मेलन में देश-विदेश से आए ज्योतिषाचार्य, ज्योतिष जिज्ञासु, लाल किताब विशेषज्ञ, कर्मकांडी, वास्तु, रंग, रत्न, विशेषज्ञ, बुद्धिजीवी लेखक व अन्य ज्योतिषाचार्य अपनी उपस्थिति दर्ज करवाएंगे। इस दौरान जनसाधारण की जिज्ञासाओं, शंकाओं का नि:शुल्क व शुल्क सहित समाधान भी सुझाया जाएगा। इस दौरान आयोजन स्थल पर लगाई जाने वाली प्रदर्शनी में विभिन्न ज्योतिष विधियों के अनुरूप पुस्तकें, कम्प्यूटरीकृत साहित्य, प्रोग्राम, रत्न, उनके संभावित उपायों के सामान, आयुर्वैदिक दवाइयों, गऊ आधारित उत्पादों को भी शामिल किया जाएगा। इस दौरान जन साधारण में ज्योतिष के प्रति विभिन्न भ्रांतियों के समाधान के साथ-साथ उनकी निजी समस्याओं के ज्योतिषीय कारण, उनके सम्भावित निवारण तथा भारतीय संस्कृति की अनुपम धरोहर ज्योतिष का उचित पक्ष प्रस्तुत किया जाएगा। मंच के संरक्षक विक्रांत शर्मा ने बताया कि इस सम्मेलन के आयोजन के लिए विभिन्न उपसमितियों के गठन के साथ-साथ तैयारियों का जायजा भी लिया गया। 
PunjabKesari
भाग लेने वाले विशेषज्ञ 
हस्तरेखा विशेषज्ञ पं. लेखराज शर्मा (जोगिन्द्र नगर), अजय भाम्बी (दिल्ली), तंत्र-मंत्र विशेषज्ञ पं. आर.के. भारद्वाज (ऊना, हिमाचल प्रदेश/दिल्ली), डा. एच.एस. रावत (दिल्ली), आचार्य अनिल वत्स, 
लाल किताब विशेषज्ञ जी.डी. वशिष्ठ (दिल्ली)


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Lata

Recommended News

Related News