आज का राशिफल 13 जुलाई, 2023- सभी मूलांक वालों के लिए कैसा रहेगा

punjabkesari.in Thursday, Jul 13, 2023 - 07:33 AM (IST)

शास्त्रों की बात, जानें धर्म के साथ

मूलांक – 1
मूलांक 1, 10, 19, व 28 दिनांक को जन्म लेने वाले जातकों का प्रतिनिधित्व सूर्य देव करते हैं। जरुरी कामों को पूरा करने के लिए दूसरों पर निर्भर न रहें अपितु अपनी क्षमताओं पर भरोसा रखें। किसी समाज संस्थान के साथ जुड़ कर काम करने का मौका मिलेगा। अपने संचित धन को किसी अच्छी इन्वेस्टमेंट पालिसी में लगाने का विचार बना सकते हैं।
उपाय- भगवान विष्णु की सेवा करें।

मूलांक – 2
मूलांक 2, 11, 20 और 29 दिनांक को जन्म लेने वाले जातकों का प्रतिनिधित्व चन्द्र देव करते हैं। कार्यक्षेत्र में उच्च अधिकारियों के साथ किसी बात को लेकर अनबन होगी। अपने सरल स्वभाव से दूसरों का ध्यान अपनी तरफ आकर्षित करेंगे। युवाओं का अति आत्मविश्वास उनको परेशानी में डाल सकता है।
उपाय- शिवलिंग पर बेलपत्र चढ़ाए।

मूलांक – 3
मूलांक 3, 12, 21, 30 दिनांक को जन्म लेने वाले जातकों का प्रतिनिधित्व बृहस्पति देव करते हैं। धार्मिक कार्यों में आपकी रूचि बढ़ेगी। परिवार के साथ किसी धार्मिक स्थान में घूमने का कार्यक्रम भी बना सकते हैं। कार्यक्षेत्र में वातावरण आपके अनुकूल रहेगा। कोर्ट कचहरी के मामलों में निर्णय आने में देरी लगेगी।
उपाय- बेसन के हलवे का सेवन करें।

मूलांक – 4
मूलांक 4, 13, 22 और 31 दिनांक को जन्म लेने वाले जातकों का प्रतिनिधित्व राहु देव करते हैं। विद्यार्थी आज सोशल मीडिया में अधिक एक्टिव रहेंगे। जीवनसाथी के साथ अपने मन की बात साझा करेंगे। व्यापार में अप्रत्याशित लाभ मिलेगा। रुके कामों को योजनाबद्ध तरीके से क्रियान्वित करेंगे।
उपाय- जौ दूध में धोकर जल में प्रवाहित करें।

मूलांक – 5
मूलांक 5, 14 और 23 दिनांक को जन्म लेने वाले जातकों का प्रतिनिधित्व बुध देव करते हैं। दूसरों की सफलता से ईर्ष्या करेंगे तो उसका बुरा प्रभाव आपकी कार्यशैली पर पड़ सकता है। पैतृक संपत्ति में वृद्धि होगी। कारोबार में विपरीत परिस्थिति में अपनी सूझ-बूझ और योग्यता से निर्णय लेने में सक्षम रहेंगे।
उपाय- मंदिर में कपूर जलाएं।

मूलांक – 6
मूलांक 6, 15 और 24 दिनांक को जन्म लेने वाले जातकों का प्रतिनिधित्व शुक्र देव करते हैं। सहकर्मियों और अपने अधीनस्थ कर्मचारियों की मदद से कार्यस्थल की सभी गतिविधियों को अपने नियंत्रण में रखेंगे। आज काम की अधिकता के कारण अपने निजी कामों को पूरा नहीं कर पाएंगे।
उपाय- नहाने के पानी में गुलाबजल डालें।

मूलांक – 7
मूलांक 7, 16 और 25 दिनांक को जन्म लेने वाले जातकों का प्रतिनिधित्व केतु देव करते हैं। आज व्यावसायिक यात्रा संभव है, जो आपके लिए लाभदायक रहेगी। विद्यार्थी इन्टरनेट के माध्यम से अपनी शिक्षा से सम्बंधित नयी जानकारी प्राप्त करेंगे। पैसों के लेन-देन करते समय सावधानी बरतें।
उपाय- केसर का तिलक लगायें।

मूलांक – 8
मूलांक 8, 17 और
26 दिनांक को जन्म लेने वाले जातकों का प्रतिनिधित्व शनि देव करते हैं। अपनी व्यावसायिक योजना को किसी के साथ साझा न करें, वर्ना आपकी जानकारी सार्वजनिक हो सकती है। वाहन चलते समय सावधानी बरतें। कारोबार में आपके शत्रु पर नजर रखें, वे आपके बारे में नकारात्मक अफवाह फैला सकते हैं।
उपाय- रात में गुड़ का सेवन न करें।

मूलांक – 9
मूलांक 9, 18 और 27 दिनांक को जन्म लेने वाले जातकों का प्रतिनिधित्व मंगल देव करते हैं। जोखिम भरी संपत्ति में निवेश करने से बचें। परिवार के सदस्यों के बीच किसी बात को लेकर तनाव की स्थिति बन सकती है। बाहर के खानपान के कारण एसिडिटी की समस्या परेशान कर सकती है।
उपाय- हनुमान जी को चमेली का तेल अर्पित करें।


आचार्य लोकेश धमीजा
वेबसाइट –www.goas.org.in

1100  रुपए मूल्य की जन्म कुंडली मुफ्त में पाएं। अपनी जन्म तिथि अपने नाम, जन्म के समय और जन्म के स्थान के साथ हमें 96189-89025 पर व्हाट्सएप करें  

PunjabKesari kundli


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

Niyati Bhandari

Related News