आज का राशिफल 2 अगस्त, 2022- सभी मूलांक वालों के लिए कैसा रहेगा

punjabkesari.in Tuesday, Aug 02, 2022 - 07:22 AM (IST)

शास्त्रों की बात, जानें धर्म के साथ

मूलांक – 1
मूलांक 1, 10, 19, व 28 दिनांक को जन्म लेने वाले जातकों का प्रतिनिधित्व सूर्य देव करते हैं। शिक्षा के क्षेत्र से जुड़े लोगों के लिए आज का दिन अच्छा रहेगा। विद्यार्थी प्रतियोगिता में हिस्सा लेते हैं तो सफलता मिलने के योग बनते हैं। प्रॉपर्टी में निवेश करने की योजना बना सकते हैं।
उपाय- काले और नीले रंग से परहेज करें।

मूलांक – 2
मूलांक 2, 11, 20 और 29 दिनांक को जन्म लेने वाले जातकों का प्रतिनिधित्व चन्द्र देव करते हैं। दूसरों के प्रति दया भावना रखना आपके लिए नुकसानदायक सिद्ध हो सकता है। आज व्यर्थ के उतावलेपन से बचें। व्यापार में साझेदारी के नए प्रस्ताव प्राप्त हो सकते हैं। जो भी निर्णय लें सोच-समझ कर लें।
उपाय- माता का आशीर्वाद लेकर दिन की शुरुआत करें।

मूलांक – 3
मूलांक 3, 12, 21, 30 दिनांक को जन्म लेने वाले जातकों का प्रतिनिधित्व बृहस्पति देव करते हैं। व्यापार के विस्तार के बारे में विचार किया जा सकता है। घर के बड़ों की सलाह आपके लिए लाभदायक रहेगी। नकदी धन की स्थिति आज अच्छी बनी रहेगी। कुछ रुके हुए काम पूरे होंगे, समय का सदुपयोग करें।
उपाय- चने की दाल जल में प्रवाहित करें।

मूलांक – 4
मूलांक 4, 13, 22 और 31 दिनांक को जन्म लेने वाले जातकों का प्रतिनिधित्व राहु देव करते हैं। किसी नए कार्य की शुरुआत के लिए पैसा उधार लेने की जरूरत पड़ सकती है। पारिवारिक जिम्मेदारियां निभाने के कारण दिन भागदौड़ भरा रहेगा। शाम होते-होते मानसिक तौर पर थकान महसूस करेंगे।
उपाय- बिजली का कोई ख़राब उपकरण घर में न रखें।

मूलांक – 5
मूलांक 5, 14 और 23 दिनांक को जन्म लेने वाले जातकों का प्रतिनिधित्व बुध देव करते हैं। कार्यक्षेत्र पर उच्च अधिकारियों के साथ वैचारिक मतभेद हो सकते हैं। आपको अभिमान या अहंकार की भावना से बचना होगा। व्यापार में निवेश करने से बचें। अपने काम को पूरे परिश्रम से करें।
उपाय- हरी सब्जियों का सेवन करें।

1100  रुपए मूल्य की जन्म कुंडली मुफ्त में पाएं। अपनी जन्म तिथि अपने नाम, जन्म के समय और जन्म के स्थान के साथ हमें 96189-89025 पर व्हाट्सएप करें

मूलांक – 6
मूलांक 6, 15 और 24 दिनांक को जन्म लेने वाले जातकों का प्रतिनिधित्व शुक्र देव करते हैं। भौतिक सुख-साधनों के संसाधनों में वृद्धि होगी। कार्यक्षेत्र में किसी प्रभावशाली व्यक्ति के मार्गदर्शन का अनुसरण करें। आज किसी नए अनुबंध में हस्ताक्षर से पूर्व उसको ध्यान से पढ़ने की सलाह दी जाती है।
उपाय- नहाने के पानी में गुलाब जल डालें।

मूलांक – 7
मूलांक 7, 16 और 25 दिनांक को जन्म लेने वाले जातकों का प्रतिनिधित्व केतु देव करते हैं। संतान की तरफ से कोई सुखद समाचार मिलेगा। पारिवारिक मुद्दों को लेकर छोटी यात्रा करनी पड़ सकती है। नौकरी की तलाश कर रहे व्यक्तियों को आज के दिन भी संघर्ष करना होगा।
उपाय- कुत्ते को रोटी खिलाएं।

मूलांक – 8
मूलांक 8, 17 और 26 दिनांक को जन्म लेने वाले जातकों का प्रतिनिधित्व शनि देव करते हैं। व्यापारिक लेन-देन और दस्तावेजों के इस्तेमाल में सावधानी बरतें। विवाह योग्य जातकों के लिए दिन शुभ रहेगा। वाहन चलाते हुए सावधानी बरतें। कोई पुरानी समस्या को सुलझाने में आज सफलता मिलेगी।
उपाय- किसी जरूरतमंद की मदद करें।

मूलांक – 9
मूलांक 9, 18 और 27 दिनांक को जन्म लेने वाले जातकों का प्रतिनिधित्व मंगल देव करते हैं। आय के नए रास्ते प्रशस्त होंगे। घर में किसी मांगलिक कार्य के आयोजन के कारण माहौल खुशनुमा रहेगा। आज अपनी स्थगित परियोजनाओं को तेजी से पूरा करने का अवसर मिलेगा।
उपाय- नीम के वृक्ष की सेवा करें।
 
आचार्य लोकेश धमीजा
वेबसाइट –www.goas.org.in

PunjabKesari kundli


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

Niyati Bhandari

Recommended News

Related News