आज का राशिफल 13 मई, 2021- सभी मूलांक वालों के लिए कैसा रहेगा

punjabkesari.in Thursday, May 13, 2021 - 05:19 AM (IST)

शास्त्रों की बात, जानें धर्म के साथ

मूलांक – 1
मूलांक 1, 10, 19, व 28 दिनांक को जन्म लेने वाले जातकों का प्रतिनिधित्व सूर्य देव करते हैं। दिन कुछ मुश्किलों भरा होगा परन्तु आपके परिवार और परिजनों का आपको पूर्ण सहयोग प्राप्त होगा। नौकरी में परिश्रम से कार्य करने के बावजूद कुछ गलती होने के कारण उच्च अधिकारियों के रोष का सामना करना पड़ सकता है, आज सावधानीपूर्वक काम करें।
उपाय- घर से गुड़ खाकर बाहर निकलें।

मूलांक – 2
मूलांक 2, 11, 20 और 29 दिनांक को जन्म लेने वाले जातकों का प्रतिनिधित्व चन्द्र देव करते हैं। दूसरों के प्रति अधिक उदार होने से कभी-कभी खुद को नुकसान उठाना पड़ सकता है। भावुकता में आकर कोई भी निर्णय लेने से भविष्य में पछतावे के अलावा कुछ हासिल नहीं होगा। दाम्पत्य जीवन खुशनुमा रहेगा।
उपाय- चांदी धारण करें।

मूलांक – 3
मूलांक 3, 12, 21, 30 दिनांक को जन्म लेने वाले जातकों का प्रतिनिधित्व बृहस्पति देव करते हैं। आज किसी भी प्रकार के निवेश से बचें। घर के किसी बुजुर्ग सदस्य के स्वास्थ्य को लेकर परेशान रहेंगे। किसी से व्यर्थ की बहसबाजी करने से खुद का मानसिक तनाव बढ़ सकता है।
उपाय- पीपल के वृक्ष की सेवा करें।

मूलांक – 4
मूलांक 4, 13, 22 और 31 दिनांक को जन्म लेने वाले जातकों का प्रतिनिधित्व राहु देव करते हैं। अचानक व्यापारिक लाभ मिलेगा, जिस कारण आर्थिक स्थिति बेहतर होगी। व्यापार में मेहनत के अनुकूल परिणाम प्राप्त करेंगे। विद्यार्थियों का पढ़ाई में मन कम लगेगा। ननिहाल पक्ष से कोई सुखद समाचार मिलने की सम्भावना है।
उपाय- चन्दन का तिलक लगाएं।

मूलांक – 5
मूलांक 5, 14 और 23 दिनांक को जन्म लेने वाले जातकों का प्रतिनिधित्व बुध देव करते हैं। नौकरी में उच्च अधिकारी के साथ कहासुनी होने की सम्भावना है परन्तु प्रतिकूल स्थिति में आपकी मधुर वाणी आपको बचा लेगी। अपने रुके हुए कार्यों को पूरा करने का प्रयास करें पर किसी भी स्थिति में कोई नया काम आज शुरू न करें।
उपाय- हरे रंग का परहेज़ करें।

मूलांक – 6
मूलांक 6, 15 और 24 दिनांक को जन्म लेने वाले जातकों का प्रतिनिधित्व शुक्र देव करते हैं। संगीत और कला के क्षेत्र से जुड़े व्यक्तियों के लिए आज का दिन उत्तम रहेगा। व्यापार में जिस सौदे को प्राप्त करने के लिए कुछ दिनों से प्रयासरत थे, आज उसको हासिल कर मन प्रसन्न होगा।
उपाय- मां लक्ष्मी की आराधना करें।

मूलांक – 7
मूलांक 7, 16 और 25 दिनांक को जन्म लेने वाले जातकों का प्रतिनिधित्व केतु देव करते हैं। अपनी आर्थिक स्थिति को सुधारने के लिए गंभीरता से विचार करेंगे। अपने चिड़चिड़े स्वभाव को बदलने के लिए उपयुक्त दिन है। स्वास्थ्य सम्बन्धी किसी भी परेशानी में लापरवाही न बरतें तुरंत अच्छे चिकित्सक से सलाह लें।
उपाय- भैरव बाबा को दूध अर्पित करें।

मूलांक – 8
मूलांक 8, 17 और 26 दिनांक को जन्म लेने वाले जातकों का प्रतिनिधित्व शनि देव करते हैं। दिन की शुरुआत धीमी रहेगी पर शाम तक हर क्षेत्र में मनचाहे परिणाम प्राप्त करेंगे। प्रॉपर्टी से जुड़े व्यक्तियों को आज लाभ की प्राप्ति होगी। कारोबार के लिए कोई मशीनरी खरीदने का विचार बना सकते हैं।
उपाय- काले चने का दान करें।

मूलांक – 9
मूलांक 9, 18 और 27 दिनांक को जन्म लेने वाले जातकों का प्रतिनिधित्व मंगल देव करते हैं। घर में कोई मांगलिक अथवा धार्मिक कार्यों का आयोजन होगा। मेहमानों के आने जाने से घर में उत्साह का माहौल बनेगा पर किसी अनचाहे मेहमान के आने से परेशानी का सामना भी करना पड़ेगा।
उपाय- सात्विक भोजन ग्रहण करें।

आचार्य लोकेश धमीजा
वेबसाइट –www.goas.org.in


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

Niyati Bhandari

Recommended News

Related News