अमरनाथ यात्रा : पवित्र गुफा में पूजा-अर्चना के साथ यात्रा 2020 संपन्न

punjabkesari.in Tuesday, Aug 04, 2020 - 09:35 AM (IST)

शास्त्रों की बात, जानें धर्म के साथ
जम्मू (कमल) : श्रावण पूर्णिमा के शुभ अवसर पर छड़ी मुबारक के स्वामी अमरनाथ गुफा में पूजा-अर्चना के साथ ही अमरनाथ यात्रा संपन्न हो गई। महंत दीपेंद्र गिरि की अगुवाई में शिव और शक्ति के स्वरूप छड़ी मुबारक को सुबह दशनामी अखाड़ा श्रीनगर से बाबा बर्फानी की पवित्र गुफा में ले जाया गया। पवित्र छड़ी को बाबा बर्फानी की पवित्र गुफा तक हवाई मार्ग से पहुंचाया गया और पवित्र तीर्थ में पारंपरिक अनुष्ठानों और वैदिक मंत्रोच्चारण के बीच पूजा-अर्चना की गई और भजन-कीर्तन किया गया। 
PunjabKesari, Amarnath Yatra 2020, Amarnath Yatra 2020 chhari mubarak, chhari mubarak yatra, छड़ी मुबारक यात्रा, अमरनाथ यात्रा, अमरनाथ यात्रा छड़ी मुबारक यात्रा, Dharmik Sthal, Religious Place In India, Hindu teerth Sthal
छड़ी मुबारक को लेकर छोटा दल शाम पहलगाम पहुंच गया था और दल में चंद ही साधु और संतों को शामिल किया गया। महामारी के जल्द उन्मूलन के लिए सामूहिक प्रार्थना की गई। महंत दीपेंद्र गिरि ने सभी देशवासियों से कोरोना वायरस महामारी से निपटने में सामूहिक प्रयास की अपील की और सामाजिक जिम्मेदारी निभाते हुए लोगों को मॉस्क पहनने और सोशल डिस्टैंसिंग से दूरी बनाकर रखने का आग्रह किया। उन्होंने कहा कि महामारी पर विजय पाने के बाद हालात सामान्य होने पर एक बार फिर से अपना प्राकृतिक और सामान्य जीवन वापस पा सकेंगे। महंत दीपेंद्र गिरि ने बताया कि बाबा बर्फानी की पूजा-अर्चना के बाद 4 अगस्त 2020 को लिद्दर नदी के तट पर पूजन और विसर्जन किया जाएगा।
PunjabKesari, Amarnath Yatra 2020, Amarnath Yatra 2020 chhari mubarak, chhari mubarak yatra, छड़ी मुबारक यात्रा, अमरनाथ यात्रा, अमरनाथ यात्रा छड़ी मुबारक यात्रा, Dharmik Sthal, Religious Place In India, Hindu teerth Sthal
गौरतलब है कि कोविड-19 से पैदा हालात को देखते हुए जम्मू-कश्मीर प्रशासन ने इस वर्ष बाबा अमरनाथ की तीर्थयात्रा को स्थगित कर दिया था। अमरनाथ यात्रा का यह पहला अवसर था जिसमें महामारी के कारण यात्रा को स्थगित करना पड़ा लेकिन 3 अगस्त 2020 श्रावण पूॢणमा (रक्षाबंधन) के दिन तक छड़ी मुबारक (धार्मिक अनुष्ठान) को जारी रखने का फैसला किया गया। 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Jyoti

Recommended News

Related News