आज का पंचांग- 17 मई, 2020

punjabkesari.in Sunday, May 17, 2020 - 09:05 AM (IST)

शास्त्रों की बात, जानें धर्म के साथ
17  मई, 2020 रविवार ज्येष्ठ कृष्ण तिथि दशमी (प्रात: 12.43 तक) तथा तदोपरांत तिथि एकादशी।
PunjabKesari, Sri Ganesh, Sri Ganesh Ji, Lord ganesha, गणेश जी
विक्रमी सम्वत् : 2077, ज्येष्ठ प्रविष्टे : 3, राष्ट्रीय शक सम्वत्: 1942, दिनांक: 26 (वैशाख), हिजरी साल: 1441, महीना: रमजान, तारीख: 22, सूर्योदय: प्रात: 5.34 बजे, सूर्यास्त: सायं 7.14 बजे (जालंधर समय), नक्षत्र: पूर्वा भाद्रपद (पूर्व दोपहर 1.59 तक) तथा तदोपरांत नक्षत्र उत्तरा  भाद्रपद, योग: विष्कुंभ (17-18 मध्य रात 3.32 तक) तथा तदोपरांत योग प्रीति, चंद्रमा : कुंभ राशि पर ( प्रातः 7.14 तक) तथा तदोपरांत मीन राशि पर प्रवेश करेगा, पंचक लगी रहेगी (पूरा दिन-रात), भद्रा रहेगी (दोपहर 12.43 तक)। दिशा शूल : पश्चिम एवं नैर्ऋत्य दिशा के लिए, सायं 04.30 से 6.00 बजे तक, पर्व, दिवस तथा त्यौहार: विश्व दूरसंचार दिवस। 

PunjabKesari, Telecom, World Information Society, विश्व दूरसंचार दिवस
सूर्योदय समय ग्रहों की स्थिति:-

सूर्य वृष में
चंद्रमा कुंभ में
मंगल कुंभ में
बुध वृष में
गुरु मकर में
शुक्र वृष में
शनि मकर में
राहू मिथुन में
केतु धनु में

PunjabKesari, ग्रह, Planets, Grahon Ko Jane
 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Jyoti

Recommended News

Related News