ऐसे घर की मिट्टी से जीवित हो सकता है मरा हुआ व्यक्ति

punjabkesari.in Monday, Feb 10, 2020 - 10:46 AM (IST)

Follow us on Twitter

भगवान बुद्ध अपने शिष्यों के साथ बैठे हुए थे। एक महिला विलाप करते हुए उनके पास पहुंची। उसकी गोद में उसके मृत पुत्र का शव था।

PunjabKesari lord buddha

‘‘महाराज, आप तो सर्वशक्तिमान हैं, साक्षात्, भगवान हैं। मैं अपने एकमात्र पुत्र की मृत्यु के कारण अनाथ हो गई हूं। आप इसे जीवित कर दें तो मेरा जीवन इसे पालने-पोसने में बीत जाएगा।’’

भगवान बुद्ध ने महिला से कहा, ‘‘तुम किसी ऐसे घर की एक मुट्ठी मिट्टी लेकर आओ जिस घर का कोई व्यक्ति न मरा हो। उस मिट्टी के बल पर मैं तुम्हारे पुत्र को जीवित कर दूंगा।’’ 

महिला भागी-भागी उस नगर के प्रत्येक घर पहुंची तथा बोली, ‘‘मुझे एक मुट्ठी मिट्टी चाहिए परंतु शर्त यही है कि मिट्टी उस घर की हो जिसका कोई व्यक्ति मरा नहीं हो।’’

PunjabKesari lord buddha

वह पूरे नगर के प्रत्येक घर का चक्कर लगा आई परंतु उसे ऐसा एक भी घर नहीं मिला, जिसका कोई व्यक्ति कभी नहीं मरा हो। वह निराश होकर भगवान बुद्ध के पास पहुंची तथा बोली, ‘‘महाराज जी, मुझे तो एक भी घर ऐसा न मिला, जिसका कोई व्यक्ति नहीं मरा हो।’’

बुद्ध ने उसे समझाया, ‘‘अब तुम समझ लो कि मृत्यु अनिवार्य है। मृत्यु से कोई नहीं बचा।’’ 

ये शब्द सुनते ही उसे बोध हो गया तथा पुत्र की मृत्यु पर उसने संताप कर लिया।

PunjabKesari lord buddha


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Niyati Bhandari

Recommended News

Related News