आपका राशिफल: 13 मार्च, 2020

punjabkesari.in Friday, Mar 13, 2020 - 09:40 AM (IST)

Follow us on Twitter
Follow us on Instagram
आज तारीख 13 मार्च दिन शुक्रवार चैत्र मास कृष्ण पक्ष की चतुर्थी तिथि है। ज्योतिष गणना के अनुसार स्वाती नक्षत्र व व्याघात योग रहेगा। आपकी जानकारी के लिए बता दें कि आज के दिन माता लक्ष्मी व देवी संतोषी की पूजा का दिन होता है। धन की इच्छा रखने वाले लोग इस दिन माता लक्ष्मी की आराधना करते हैं और साथ ही व्रत करके उन्हें प्रसन्न करते हैं। ऐसी मान्यता है कि इस दिन व्रत रखने से माता लक्ष्मी जातक की हर इच्छा को पूर्ण करती हैं। साथ ही अपना राशिफल जानने के लिए यहां क्लिक करें।
PunjabKesari
अभिजित मुहूर्त- 12:07 पी एम से 12:54 पी एम
अमृत काल- 04:09 ए एम, मार्च 14 से 05:38 ए एम, मार्च 14
राहुकाल- 11:01 ए एम से 12:31 पी एम 
PunjabKesari
बता दें कि आज के दिन रंग पंचमी का पर्व होली की तरह ही बड़ी धूम-धाम के साथ मनाया जाता है। ये त्योहार होली के ठीक 5 दिन बाद आता है और इस बार ये दिन कल यानि 13 मार्च को मनाया जाएगा। होली का पर्व चैत्र कृष्ण पक्ष की प्रतिपदा से प्रारंभ हो जाता है और पंचमी तिथि तक चलता है। पंचमी तिथि पर पड़ने के कारण ही इसे रंग पंचमी का पर्व कहते हैं। मान्यताओं के अनुसार इस दिन होली की तरह ही रंगों के साथ खेला जाता है। रंगों के गुलाल से वातावरण में ऐसी स्थिति व्याप्त होती है जिससे कि तमोगुण और रजोगुण का नाश होता है।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Lata

Recommended News

Related News