आप का राशिफल- 12 फरवरी, 2020

punjabkesari.in Wednesday, Feb 12, 2020 - 10:26 AM (IST)

शास्त्रों की बात, जानें धर्म के साथ
आज 12 फरवरी, 2020 बुधवार फाल्गुण कृष्ण तिथि चतुर्थी (रात 11.40 तक) तथा तदोपरांत तिथि पंचमी विक्रमी सम्वत् : 2076, माघ प्रविष्टे: 30, राष्ट्रीय शक सम्वत्: 1941, दिनांक: 23 (माघ), हिजरी साल: 1441, महीना: जमादि उल्सानी, तारीख: 17, सूर्योदय: प्रात: 7.17 बजे, सूर्यास्त: सायं 6.08 बजे (जालंधर समय), नक्षत्र: उत्तरा फाल्गुणी (पूर्व दोपहर 11.46 तक) तथा तदोपरांत नक्षत्र हस्त। योग: धृति (रात 11.37 तक) तथा तदोपरांत योग शूल। चंद्रमा कन्या राशि पर (पूरा दिन-रात)। इसके अलावा अपना आज का राशिफल जानने के लिए यहां क्लिक करें। 
PunjabKesari, 12 february 2020 rashifal, Kundli tv, Horoscope, daily horoscope, Wednesday horoscope, punjab kesari, horoscope news in hindi, zodiac signs, rashifal in hindi, rashifal, astrology in hindi, jyotish shastra, jyotish gyan
पूर्व, दिवस तथा त्यौहार : श्री गणेश चतुर्थी व्रत। 
दिशा शूल: उत्तर एवं वायव्य दिशा के लिए। राहू काल: दोपहर बारह से डेढ़ बजे तक। 
PunjabKesari, Lord ganesha, Sri ganesh, श्री गणेश, गणपति बप्पा
धार्मिक शास्त्रों के अनुसार इस दिन मध्याह्न में गणपति बप्पा की स्थापना की जाती है। मान्यताओं के आधार पर इसी ही समय गौरी पुत्र गणेश जी का जन्म मध्याह्न काल में हुआ था। साथ ही साथ इस दिन चंद्रमा देखना वर्जित  माना जाता है। ज्योतिष शास्त्र के अनुसार अपने माथे पर तिलक लगाएं और पूर्व दिशा की ओर मुख कर आसन पर बैठ कर पूजा करें। आसन कटा-फटा नहीं होना चाहिए. साथ ही पत्थर के आसन का इस्तेमाल न करें। इसके बाद गणेश जी की प्रतिमा को किसी लकड़ी के पटरे या गेहूं, मूंग, ज्वार के ऊपर लाल वस्त्र बिछाकर स्थापित करें। गणपति की प्रतिमा के दाएं-बाएं रिद्धि-सिद्धि के प्रतीक स्वरूप एक-एक सुपारी रखें।
 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Jyoti

Recommended News

Related News