आप का राशिफल- 8 जनवरी, 2020

punjabkesari.in Wednesday, Jan 08, 2020 - 10:08 AM (IST)

शास्त्रों की बात, जानें धर्म के साथ
आज 8 जनवरी 2020 दिन बुधवार विक्रमी सम्वत् 2076, पौष प्रविष्टे 24, राष्ट्रीय शक सम्वत् 1941, दिनांक 18 (पौष), हिजरी साल 1441, महीना जमादि-उल-अव्वल, तारीख 12, सूर्योदय प्रात: 7.32 बजे, सूर्यास्त सायं 5.37 बजे (जालंधर समय), नक्षत्र रोहिणी (बाद दोपहर 3.51 तक) तथा तदोपरांत नक्षत्र मृगशिर, योग शुक्ल (रात 9.14 तक) तथा तदोपरांत योग ब्रह्म, चंद्रमा वृष राशि पर (8-9 मध्य रात 3.49 तक) तथा तदोपरांत मिथुन राशि पर प्रवेश करेगा। इसके अलावा अपना आज का राशिफल जानने के लिए यहां क्लिक करें।
PunjabKesari, Lord Ganesh, Sri ganesh, गणेश जी, गणेशा
दिशा शूल: उत्तर एवं वायव्य दिशा के लिए
राहू काल: दोपहर 12:00 से 01:30 बजे तक।

पर्व, दिवस तथा त्यौहार : प्रदोष व्रत।

बता दें हिंदू पंचांग के अनुसार, हर माह की त्रयोदशी तिथि को प्रदोष व्रत मनाया जाता है। 2020 साल का पहला प्रदोष व्रत 08 जनवरी यानि आज मनाया जा रहा है। जो आज यानि पौष मास के शुक्ल पक्ष की त्रयोदशी तिथि को है। बुधवार को पड़ने के कारण इसे बुध प्रदोष व्रत कहा जाता है। प्रत्येक प्रदोष व्रत की तरह इस दिन भगवान शिव की आराधना करने का विधान है।
PunjabKesari, शिव जी, Lord shiva, Shiv Shanker, Bholenath

मान्यता है जो भी जातक इस दिन इनका विधिवत पूजन-अर्चन करता है उसे अपने सभी संकटों से मुक्ति मिलती है तथा उसकी समस्त मनोकामनाएं पूर्ण होती हैं। बुध प्रदोष व्रत का मुहूर्त पौष मास के शुक्ल पक्ष की त्रयोदशी तिथि का प्रारंभ 08 जनवरी को सुबह 04:14 बजे से होगा, जो 09 जनवरी को तड़के 03:43 बजे तक रहेगा। बुधवार के दिन प्रदोष व्रत पूजा का मुहूर्त दो घंटे 40 ​मिनट तक है। इसका प्रारंभ शाम को 05:17 बजे से शाम 07:57 बजे तक है।


 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Jyoti

Recommended News

Related News