आपका राशिफलः 03 दिसंबर, 2019

punjabkesari.in Tuesday, Dec 03, 2019 - 09:28 AM (IST)

शास्त्रों की बात, जानें धर्म के साथ
आज तारीख 03 दिसंबर दिन मंगलवार मार्गशीर्ष शुक्ल पक्ष की सप्तमी तिथि है। ज्योतिष गणना के अनुसार चंद्र कुंभ राशि व धनिष्ठा नक्षत्र का योग है। हिंदू पंचांग के अनुसार मंगलवार के दिन हनुमान जी की पूजा का दिन माना जाया है। कहते हैं कि इस जो कोई हनुमान जी का ध्यान करता है और साथ ही सुबह शाम के समय हनुमान चालीसा का पाठ करता हो उसके सारे दुखों का हरण भगवान कर लेते हैं। इसके साथ ही आज विष्णु सप्तमी, भारत के प्रथम राष्ट्रपति डा. राजेन्द्र प्रसाद जी का जन्म दिवस, संत श्री तारण तरण (जैन) जी की जयंती, जन्म दिवस भक्त नरसिंह मेहता जी का मनाया जाएगा। अपना राशिफल कमल नंदलाल से जानने के लिए यहां क्लिक करें।
PunjabKesari
राहुकाल: 14:45 से 16:02
शुभांक: 2
शुभरंग: सफ़ेद
शुभदिशा: उत्तर-पश्चिम
द्विपुष्कर योग: 07:02 से 14:18
भद्रा: 23:14 से 07:03, पंचक दिनरात
रवियोग: 12:39 से 14:18
विशेष: बांके बिहारी पूजा
PunjabKesari
आज का विशेष उपाय: श्रीबांकेबिहारी पर मक्खन चढ़ाकर सेवन करें। भाग्योदय होगा।

जन्मदिन का विशेष उपाय: श्रीबांकेबिहारी पर 12 गुलाबी फूल चढ़ाएं। आर्थिक हानी से बचाव होगा।
PunjabKesari
आज का महा विशेष उपाय: राधा कृष्ण मंदिर में 11 सिक्के चढ़ाएं। प्रॉफेश्नल सक्सेस मिलेगी। 


 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Lata

Recommended News

Related News