मांग बढऩे से एल्यूमीनियम वायदा कीमतों में 0.32% की तेजी

punjabkesari.in Tuesday, Mar 14, 2017 - 01:49 PM (IST)

नई दिल्ली: हाजिर बाजार की मांग में तेजी के बाद सटोरियों की ताजा लिवाली से वायदा कारोबार में आज एल्यूमीनियम की कीमत 0.32 प्रतिशत की तेजी के साथ 124.30 रुपए प्रति किग्रा हो गई। एमसीएक्स में एल्यूमीनियम के मार्च डिलीवरी वाले अनुबंध की कीमत 40 पैसे अथवा 0.32 प्रतिशत की तेजी के साथ 124.30 रुपए प्रति किग्रा हो गई जिसमें 180 लॉट के लिए कारोबार हुआ। इसी प्रकार एल्यूमीनियम के अप्रैल डिलीवरी वाले अनुबंध की कीमत 30 पैसे अथवा 0.24 प्रतिशत की तेजी के साथ 124.50 रुपए प्रति किग्रा हो गई जिसमें मात्र एक लॉट के लिए कारोबार हुआ।  

बाजार विश्लेषकों ने कहा कि हाजिर बाजार में उपभोक्ता उद्योगों की मांग में तेजी के कारण कारोबारियों की ताजा लिवाली और विदेशों में बेसधातुआें की कीमतों में मजबूती के रुख से मुख्यत: यहां वायदा कारोबार में एल्यूमीनियम कीमतों में तेजी आई। 
 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Recommended News

Related News