ऋण शोधन दिवाला कार्रवाई के जरिये 4 लाख रुपये फंसे कर्ज की वसूली: अनुराग ठाकुर

punjabkesari.in Saturday, Feb 08, 2020 - 10:38 AM (IST)

बिजनेस डेस्क: केंद्रीय मंत्री अनुराग ठाकुर ने कहा कि मोदी सरकार के वित्तीय संस्थानों में गैर-निष्पादित परिसंपत्ति (एनपीए) में कमी लाने के प्रयास के कारण ऋण शोधन एवं दिवाला कार्यवाही के जरिये 4 लाख करोड रुपये की वसूली हुई है। उन्होंने कहा कि यह बहुत बड़ी उपलब्धि है। 

 

भारतीय सनदी लेखाकार संस्थान के 70वें सालाना कार्यक्रम को संबोधित करते हुए ठाकुर ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की अगुवाई वाली सरकार ने बैंकों एवं वित्तीय संस्थानों में फंसे कर्ज लाने के लिये प्रयास किये हैं।

 

केंद्रीय मंत्री ने कहा कि दिवाला एवं ऋण शोधन अक्षमता संहिता के तहत फंसे कर्ज में से 4 लाख करोड़ रुपये की वसूली एक बड़ी उपलब्धि है। उन्होंने कहा कि सरकार आधार होने पर पैन कार्ड उपलब्ध कराने की योजना पर काम कर रही है। इसमें कोई अन्य दस्तावेज देने की जरूरत नहीं होगी। 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

vasudha

Recommended News

Related News