छत्तीसगढ़ सरकार को रासायनिक उर्वरकों की उपलब्धता का राजनीतिकरण नहीं करना चाहिए : केंद्रीय मंत्री

punjabkesari.in Sunday, Sep 25, 2022 - 10:26 PM (IST)

रायपुर, 25 सितंबर (भाषा) केंद्रीय मंत्री भगवंत खुबा ने राज्यों में किसानों के लिए केंद्र द्वारा आपूर्ति किए जाने वाले रासायनिक उर्वरकों की उपलब्धता के मुद्दे का राजनीतिकरण करने का छत्तीसगढ़ की कांग्रेस सरकार पर रविवार को आरोप लगाया।

रसायन एवं उर्वरक राज्य मंत्री खुबा ने यहां पत्रकारों से बातचीत में दावा किया कि 2014 में नरेंद्र मोदी सरकार के सत्ता में आने के बाद से देश में किसानों को कभी भी उर्वरकों की कमी का सामना नहीं करना पड़ा है ।

उन्होंने छत्तीसगढ़ सरकार के पास उपलब्ध उर्वरक के भंडार के आंकड़ों का हवाला दिया, जो खरीफ फसलों के मौजूदा मौसम के दौरान वितरित किए जाने हैं।

राज्य सरकार के इस दावे के बारे में पूछे जाने पर कि केंद्र राज्य को पर्याप्त रासायनिक उर्वरकों की आपूर्ति नहीं करता है, मंत्री ने कहा, ‘‘छत्तीसगढ़ सरकार को उर्वरक के मुद्दे का राजनीतिकरण नहीं करना चाहिए। ऐसे कई अन्य मुद्दे हैं जिनका राजनीतिकरण किया जा सकता है।’’
उन्होंने कहा कि देश में पिछले आठ साल में जब से मोदी सरकार सत्ता में आयी है, एक बोरी उर्वरक का भी अभाव नहीं हुआ है
प्रदेश की भूपेश बघेल सरकार ने अतीत में दावा किया था कि केंद्र सरकार राज्य में पर्याप्त उर्वरकों की आपूर्ति नहीं कर रही है ।



यह आर्टिकल पंजाब केसरी टीम द्वारा संपादित नहीं है, इसे एजेंसी फीड से ऑटो-अपलोड किया गया है।

सबसे ज्यादा पढ़े गए

PTI News Agency

Recommended News