छत्तीसगढ़ में कोविड-19 के 90 नए मामले

punjabkesari.in Saturday, Sep 24, 2022 - 11:54 PM (IST)

रायपुर, 24 सितंबर (भाषा) छत्तीसगढ़ में पिछले 24 घंटे के दौरान कोरोना वायरस से 90 और लोगों के संक्रमित होने की पुष्टि हुई है। इसके साथ ही राज्य में शनिवार तक कोविड-19 की चपेट में आने वाले लोगों की कुल संख्या 11,75,957 हो गई है।
राज्य में स्वास्थ्य विभाग के अधिकारियों ने शनिवार को बताया कि आज यानी शनिवार को एक व्यक्ति को संक्रमण मुक्त होने के बाद अस्पताल से छुट्रटी दी गई। वहीं, 95 लोगों ने घर में पृथकवास की अवधि पूरी की। राज्य में कोरोना वायरस से संक्रमित एक और मरीज की मौत हो गयी।
अधिकारियों ने बताया कि राज्य में संक्रमण दर 1.65 प्रतिशत दर्ज की गयी। राज्य में हुए पांच हजार 454 नमूनों की जांच में 90 व्यक्ति संक्रमित पाए गए हैं।
उन्होंने बताया कि गरियाबंद, बस्तर, जशपुर, बलरामपुर और बिलासपुर से एक-एक, कांकेर, महासमुंद और धमतरी से दो-दो, कोरबा और सरगुजा से तीन-तीन, राजनांदगांव से पांच, बालोद से छह, बलौदाबाजार और बेमेतरा से आठ-आठ, दुर्ग से 13 और रायपुर से 33 मरीज कोरोना संक्रमित पाए गए।
अधिकारियों ने बताया कि छत्तीसगढ़ में अब तक 11,75,957 लोगों के संक्रमित होने की पुष्टि हुई है, जिनमें से 11,61,286 मरीज इलाज के बाद संक्रमण मुक्त हो गए हैं। राज्य में 541 मरीजों का इलाज चल रहा है। कोरोना वायरस से 14,130 लोगों की मौत हुई है।


यह आर्टिकल पंजाब केसरी टीम द्वारा संपादित नहीं है, इसे एजेंसी फीड से ऑटो-अपलोड किया गया है।

सबसे ज्यादा पढ़े गए

PTI News Agency

Recommended News