राज्य के सभी जिलों में लगेंगी ‘छत्तीसगढ़ महतारी’ की प्रतिमा

punjabkesari.in Saturday, Aug 06, 2022 - 11:40 PM (IST)

रायपुर, छह अगस्त (भाषा) छत्तीसगढ़ सरकार ने राज्य के सभी जिलों में ‘छत्तीसगढ़ महतारी’ (छत्तीसगढ़ मां) की प्रतिमाएं लगाने का फैसला किया है। राज्य के वरिष्ठ अधिकारियों ने शनिवार को यह जानकारी दी।

मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने जून माह में छत्तीसगढ़ की संस्कृति को बढ़ावा देने के लिए सभी शासकीय कार्यक्रमों में छत्तीसगढ़ महतारी के चित्र को प्रमुखता से स्थान देने का निर्देश दिया था। छत्तीसगढ़ महतारी के चित्र में एक देवी हरी साड़ी में हंसिया और धान की बाली लिए हुए खड़ी हैं तथा आशीर्वाद दे रही हैं। देवी छत्तीसगढ़ी आभूषणों से सुसज्जित है।

राज्य के जनसंपर्क विभाग के आयुक्त दीपांशु काबरा ने बताया कि अगले कुछ महीनों में चार नवनिर्मित जिलों सहित सभी 33 जिलों के मुख्यालयों में ‘छत्तीसगढ़ महतारी’ की प्रतिमा स्थापित की जाएगी।

जिलों में छत्तीसगढ़ महतारी की प्रतिमा स्थापित किए जाने को लेकर राज्य के वरिष्ठ पत्रकार और राजनीतिक विश्लेषक आर कृष्णा दास ने कहा, ‘‘अगले वर्ष होने वाले विधानसभा चुनाव से पहले यह कदम (प्रतिमा स्थापित करने का) महत्वपूर्ण है। राज्य सरकार की योजनाओं में किसानों, ग्रामीणों और गरीबों पर ध्यान केंद्रित किया गया है, वहीं मुख्यमंत्री बघेल राज्य के पारंपरिक त्योहारों, खेल, कला और संस्कृति को बढ़ावा देने पर ध्यान दे रहे हैं।’’
दास ने कहा कि छत्तीसगढ़ महतारी की प्रतिमाओं को जिलों में स्थापित करना और सरकारी कार्यक्रमों में उनकी तस्वीर का उपयोग करना क्षेत्रीय भावनाओं को बढ़ावा देने के लिए उठाया गया कदम है।

उन्होंने कहा कि कांग्रेस दावा करती रही है कि राज्य में 15 साल भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) के नेतृत्व वाली सरकार के दौरान छत्तीसगढ़ी लोगों को हाशिये पर धकेल दिया गया था।



यह आर्टिकल पंजाब केसरी टीम द्वारा संपादित नहीं है, इसे एजेंसी फीड से ऑटो-अपलोड किया गया है।

सबसे ज्यादा पढ़े गए

PTI News Agency

Recommended News