छत्तीसगढ़ में कोविड-19 के 493 नए मामले

punjabkesari.in Saturday, Aug 06, 2022 - 11:35 PM (IST)

रायपुर, छह अगस्त (भाषा) छत्तीसगढ़ में पिछले 24 घंटों के दौरान कोविड-19 के 493 नए मामले आए हैं, जिससे संक्रमितों की संख्या 11,68,930 हो गई है। अधिकारियों ने शनिवार को यह जानकारी दी।

राज्य में स्वास्थ्य विभाग के अधिकारियों ने बताया कि शनिवार को संक्रमण से उबरे पांच लोगों को अस्पतालों से छुट्टी दे दी गई, वहीं 626 लोगों ने गृह पृथक-वास की अवधि पूरी की। राज्य में शनिवार को चार मरीजों की मृत्यु हुई।

अधिकारियों ने बताया कि नए मामलों में रायपुर से 46, दुर्ग से 70, राजनांदगांव से 37, बालोद से 35, बेमेतरा से 23, कबीरधाम से छह, धमतरी से 39, बलौदाबाजार से तीन, महासमुंद से 23 मामले हैं। शेष मामले अन्य जिलों से हैं।

उन्होंने बताया कि छत्तीसगढ़ में अब तक 11,68,930 लोगों के संक्रमित होने की पुष्टि हुई है, जिनमें से 11,51,480 संक्रमण मुक्त हो चुके हैं। राज्य में 3371 मरीज उपचाराधीन हैं। राज्य में वायरस से संक्रमित 14,079 लोगों की मौत हुई है।



यह आर्टिकल पंजाब केसरी टीम द्वारा संपादित नहीं है, इसे एजेंसी फीड से ऑटो-अपलोड किया गया है।

सबसे ज्यादा पढ़े गए

PTI News Agency

Recommended News