किसान से तीन हजार रुपए रिश्वत लेने के आरोप में पटवारी और उसका भाई गिरफ्तार

punjabkesari.in Saturday, May 07, 2022 - 11:48 PM (IST)

रायपुर, सात मई (भाषा) छत्तीसगढ़ में भ्रष्टाचार निरोधी ब्यूरो (एसीबी) की टीम ने शुक्रवार को मुंगेली जिले में एक किसान से तीन हजार रुपए की कथित रिश्वत लेने के आरोप में पटवारी और उसके भाई को गिरफ्तार किया है।

एसीबी के अधिकारियों ने शनिवार को यहां बताया कि ब्यूरो की टीम ने मुंगेली जिले के लोरमी गांव के पटवारी एन. एस. मरावी (33) और उनके भाई आशीष ध्रुव (26) को तीन हजार रुपए रिश्वत लेने के आरोप में गिरफ्तार किया है।
अधिकारियों ने बताया कि 50 वर्षीय एक किसान ने हाल ही में एसीबी में शिकायत की थी कि लोरमी के पटवारी मरावी ने ''किसान किताब'' जारी करने के एवज में उससे छह हजार रुपए की रिश्वत मांगी थी।

उन्होंने बताया कि शिकायतकर्ता ने एसीबी को सूचित किया था कि उसने पटवारी और उसके भाई को तीन हजार रुपए रिश्वत देते हुए घटना का वीडियो रिकार्ड कर लिया है।

अधिकारियों ने बताया कि शिकायत और वीडियो क्लिप की पुष्टि के बाद एसीबी ने भ्रष्टाचार निरोधक कानून की संबंधित धाराओं के तहत मामला दर्ज कर आरोपी पटवारी और उसके भाई को शुक्रवार को गिरफ्तार कर लिया।


यह आर्टिकल पंजाब केसरी टीम द्वारा संपादित नहीं है, इसे एजेंसी फीड से ऑटो-अपलोड किया गया है।

सबसे ज्यादा पढ़े गए

PTI News Agency

Recommended News