बारूदी सुरंग में विस्फोट, एसएसबी का जवान घायल

punjabkesari.in Friday, Jan 14, 2022 - 04:49 PM (IST)

रायपुर, 14 जनवरी (भाषा) छत्तीसगढ़ के नक्सल प्रभावित कांकेर जिले में नक्सलियों ने बारूदी सुरंग में विस्फोट कर दिया, जिससे इस घटना में सशस्त्र सीमा बल (एसएसबी) का एक जवान घायल हो गया है। पुलिस ने इसकी जानकारी दी ।
कांकेर जिले के पुलिस अधिकारियों ने शुक्रवार को यहां बताया कि जिले के रावघाट थाना क्षेत्र के अंतर्गत पटकलबेड़ा गांव के जंगल में नक्सलियों ने बारूदी सुरंग में विस्फोट कर दिया, जिससे इस घटना में एसएसबी के 33वीं बटालियन का जवान घायल हो गया है।
पुलिस अधिकारियों ने बताया कि जिले के कोसरोंडा शिविर से एसएसबी के जवानों को गश्त में रवाना किया गया था। जवान जब पटकलबेड़ा गांव के जंगल में थे तब नक्सलियों ने बारूदी सुरंग में विस्फोट कर दिया। इस घटना में एक जवान घायल हो गया।
उन्होंने बताया कि घटना के बाद घायल जवान को जंगल से बाहर निकाला गया और उसे अस्पताल में भर्ती कराया गया है।
पुलिस अधिकारियों ने बताया कि जिले के रावघाट और ताड़ोकी क्षेत्र में निर्माणाधीन दल्लीराजहरा (बालोद जिला)-रावघाट (कांकेर) रेलवे परियोजना की सुरक्षा के लिए वर्ष 2016 से एसएसबी के 33वीं और 28 वीं बटानिलयन को तैनात किया गया है।


यह आर्टिकल पंजाब केसरी टीम द्वारा संपादित नहीं है, इसे एजेंसी फीड से ऑटो-अपलोड किया गया है।

सबसे ज्यादा पढ़े गए

PTI News Agency

Recommended News