छत्तीसगढ़ में कोविड-19 के 24 नए मामले

punjabkesari.in Sunday, Sep 12, 2021 - 10:45 AM (IST)

रायपुर, 11 सितंबर (भाषा) छत्तीसगढ़ में कोविड-19 के 24 नए मामले आने से संक्रमितों की संख्या शनिवार को बढ़कर 10,04,844 हो गई। वहीं, संक्रमण से किसी की मौत नहीं होने से मृतक संख्या 13,558 बनी हुई है। स्वास्थ्य विभाग के एक अधिकारी ने यह जानकारी दी।

राज्य में 16 और लोगों को अस्पताल से छुट्टी मिली है और 20 लोगों ने गृह-पृथकवास की अवधि पूरी की है। इससे स्वस्थ होने वालों की संख्या बढ़कर 9,90,907 हो गई है। राज्य में 379 उपचाराधीन रोगी हैं। वहीं 28 जिलों में से 17 में कोई नया मामला सामने नहीं आया है।

रायपुर में दो नए मामले आए हैं जिससे संक्रमितों की संख्या 1,57,901 हो गई है और संक्रमण से अब तक 3139 लोगों की मौत हुई है। शनिवार को 24,635 नमूनों की जांच हुई और अब तक 1,26,55,685 नमूनों की कोविड-19 संबंधी जांच हुई है।



यह आर्टिकल पंजाब केसरी टीम द्वारा संपादित नहीं है, इसे एजेंसी फीड से ऑटो-अपलोड किया गया है।

सबसे ज्यादा पढ़े गए

PTI News Agency

Recommended News