छत्तीसगढ़ में अगले साल होगा वैश्विक निवेशक सम्मेलन का आयोजन

punjabkesari.in Thursday, Sep 02, 2021 - 11:17 AM (IST)

रायपुर, एक सितंबर (भाषा) छत्तीसगढ़ सरकार ने राज्य में अगले वर्ष जनवरी में वैश्विक निवेशक सम्मेलन "इन्वेस्टगढ़ छत्तीसगढ़" का आयोजन करने का फैसला किया है।
राज्य के जनसंपर्क विभाग के अधिकारियों ने बुधवार को यहां बताया कि छत्तीसगढ़ में निवेश को प्रोत्साहित करने के लिए राजधानी रायपुर में वैश्विक निवेशक सम्मेलन- "इन्वेस्टगढ़ छत्तीसगढ़" का आयोजन 27 जनवरी से एक फरवरी 2022 तक किया जाएगा।
मुख्यमंत्री भूपेश बघेल बृहस्पतिवार को अपने निवास कार्यालय में आयोजित कार्यक्रम में इसकी औपचारिक घोषणा करेंगे। इस अवसर पर मुख्यमंत्री इन्वेस्टगढ़-छत्तीसगढ़ का लोगो और वेबसाइट भी जारी करेंगे।
उन्होंने बताया कि वर्ष 2019-20 और 2020-21 में राज्य में नए उद्योगों की स्थापना के लिए 132 एमओयू किए गए हैं, जिसमें 58 हजार 950 करोड़ का पूंजी निवेश प्रस्तावित है। इससे 78 हजार से अधिक लोगों को रोजगार मिलेगा। राज्य में इस अवधि में 1564 नयी औद्योगिक इकाइयां स्थापित हुई हैं, जिसमें 30 हजार से अधिक लोगों को रोजगार मिला है।



यह आर्टिकल पंजाब केसरी टीम द्वारा संपादित नहीं है, इसे एजेंसी फीड से ऑटो-अपलोड किया गया है।

सबसे ज्यादा पढ़े गए

PTI News Agency

Recommended News

Related News