छत्तीसगढ़ में कोविड-19 के 130 नए मामले, पांच लोगों की मौत

punjabkesari.in Monday, Jul 26, 2021 - 12:05 AM (IST)

रायपुर, 25 जुलाई (भाषा) छत्तीसगढ़ में कोविड-19 के 130 नए मामले आने से संक्रमितों की संख्या बढ़कर 10,01,167 हो गई है जबकि संक्रमण से पांच और लोगों की मौत होने से मृतक संख्या 13,516 हो गई है। एक अधिकारी ने यह जानकारी दी।

अधिकारी ने बताया कि 10 और लोगों को अस्पताल से छुट्टी मिलने से संक्रमण से उबर चुके लोगों की संख्या बढ़कर 9,84,913 हो गई है जबकि इस दौरान 166 लोगों ने गृह पृथक-वास की अवधि पूरी की। छत्तीसगढ़ में वर्तमान में 2,738 मरीजों का उपचार चल रहा है।

रायपुर जिला में छह नए मामले आए जिससे संक्रमितों की संख्या 1,57,614 हो गई और जिले में अब तक 3,138 लोगों की संक्रमण से मौत हुई है। उन्होंने बताया कि कांकेर में 19 नए मामले आए, जांजगिर-चम्पा में 16, बस्तर में 13 और बीजापुर में 10 नए मामले आए। रविवार को 25,840 नमूनों की जांच के साथ अब तक 1,11,47,954 नमूनों की कोविड-19 संबंधी जांच हुई है।



यह आर्टिकल पंजाब केसरी टीम द्वारा संपादित नहीं है, इसे एजेंसी फीड से ऑटो-अपलोड किया गया है।

सबसे ज्यादा पढ़े गए

PTI News Agency

Recommended News