छत्तीसगढ़ में कोविड-19 के 1910 मामले सामने आये

punjabkesari.in Wednesday, Mar 24, 2021 - 12:14 AM (IST)

रायपुर, 23 मार्च (भाषा) छत्तीसगढ़ में पिछले 24 घंटे के दौरान कोरोना वायरस संक्रमण के 1910 नए मामले सामने आये जिससे राज्य में संक्रमितों की संख्या बढ़कर 3,27,588 हो गई है।

राज्य में मंगलवार को 46 लोगों को संक्रमण मुक्त होने के बाद अस्पतालों से छुट्टी दी गई है। वहीं 414 लोगों ने घर पर पृथकवास की अविध पूर्ण कर ली है। राज्य में कोरोना वायरस संक्रमित 20 मरीजों की मौत हुई है।

राज्य के स्वास्थ्य विभाग के अधिकारियों ने मंगलवार को बताया कि आज संक्रमण के 1910 मामले आए हैं। इनमें रायपुर जिले से 507, दुर्ग से 691, राजनांदगांव से 98 मामले शामिल हैं।

अधिकारियों ने बताया कि छत्तीसगढ़ में अब तक 3,27,588 लोगों के संक्रमित होने की पुष्टि हुई है। वहीं अभी तक 3,13,115 मरीज इलाज के बाद संक्रमण मुक्त हुए हैं, राज्य में 10,491 मरीज उपचाराधीन हैं। राज्य में वायरस से संक्रमित 3982 लोगों की मौत हुई है।

राज्य के रायपुर जिले में सबसे अधिक 60,232 लोगों में कोरोना वायरस संक्रमण की पुष्टि हुई है। जिले में कोरोना वायरस संक्रमित 847 लोगों की मौत हुई है।



यह आर्टिकल पंजाब केसरी टीम द्वारा संपादित नहीं है, इसे एजेंसी फीड से ऑटो-अपलोड किया गया है।

सबसे ज्यादा पढ़े गए

PTI News Agency

Recommended News