छत्तीसगढ़ में कोरोना के 256 नए मामले सामने आए

punjabkesari.in Tuesday, Mar 02, 2021 - 12:05 AM (IST)

रायपुर, एक मार्च (भाषा) छत्तीसगढ़ में पिछले 24 घंटों के दौरान 256 नए लोगों में कोरोना वायरस संक्रमण की पुष्टि हुई है। इसके साथ ही राज्य में संक्रमित लोगों की संख्या बढ़कर 3,12,816 हो गई।
राज्य में सोमवार को 11 लोगों को संक्रमण मुक्त होने के बाद अस्पतालों से छुट्टी दी गई है, वहीं संक्रमित सात मरीजों की मौत हो गई।

राज्य के स्वास्थ्य विभाग के अधिकारियों ने बताया कि संक्रमण के 256 नए मामले आए हैं। इनमें रायपुर जिले से 72, दुर्ग से 47, राजनांदगांव से 15, बिलासपुर से 34, जशपुर से 11 और कांकेर से छह मामले शामिल हैं।
अधिकारियों ने बताया कि छत्तीसगढ़ में अब तक 3,12,816 लोगों के संक्रमित होने की पुष्टि हुई है। 3,06,094 मरीज इलाज के बाद संक्रमण मुक्त हुए हैं और 2880 मरीज उपचाराधीन हैं। राज्य में वायरस से संक्रमित 3842 लोगों की मौत हुई है।
राज्य के रायपुर जिले में सबसे अधिक 55649 लोगों में कोरोना वायरस संक्रमण की पुष्टि हुई है। जिले में कोरोना वायरस से 807 लोगों की मौत हुई है।

यह आर्टिकल पंजाब केसरी टीम द्वारा संपादित नहीं है, इसे एजेंसी फीड से ऑटो-अपलोड किया गया है।

सबसे ज्यादा पढ़े गए

PTI News Agency

Recommended News