नहरी पटवारी और जिलेदार के लिए 2 मई को होगी लिखित परीक्षा : बहल

punjabkesari.in Friday, Feb 26, 2021 - 10:12 PM (IST)

चंडीगढ़, (रमनजीत): राजस्व पटवारी, (नहरी पटवारी) और जिलेदार के 1152 पदों के लिए 2 मई को लिखित परीक्षा ली जाएगी। एस.एस.एस. बोर्ड पंजाब के चेयरमैन रमन बहल ने कहा कि परीक्षा पूरी तरह से पारदर्शी ढंग से होगी ताकि योग्य उम्मीदवार ही आगे बढ़ें।


बहल ने बताया कि इन पदों के लिए लगभग दो लाख चौंतीस हजार (2,34,000) उम्मीदवारों द्वारा अप्लाई किया गया है। यह भर्ती प्रक्रिया दो परीक्षा पड़ावों में मुकम्मल होगी। उन्होंने बताया कि पहली परीक्षा में कैटागरी वाइज पदों की संख्या के ऊपरी मैरिट में आने वाले 10 गुना उम्मीदवारों की दूसरे चरण की परीक्षा ली जाएगी।


बहल ने बताया बोर्ड द्वारा भर्ती में आधुनिक तकनीक जैसे जैमर, बायोमैट्रिक, वीडियोग्राफी आदि की मदद से परीक्षाओं को पारदॢशता के साथ पूरा किया जाएगा और भर्ती केवल मैरिट के आधार पर ही की जाएगी। उन्होंने उम्मीदवारों को लिखित परीक्षा में सफल होने के लिए सख्त मेहनत करने का सुझाव देते हुए उनकी सफलता की कामना की।
 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

News Editor

Taranjeet Singh

Recommended News

Related News