जेल में बंद महिला कैदी वीडियो कॉल के जरिए कर सकेंगे अपने पति का दीदार

punjabkesari.in Sunday, Oct 24, 2021 - 04:40 PM (IST)

चंडीगढ़  (संदीप) करवा चौथ के पावन त्योहार के मद्देनजर बुड़ैल मॉडल जेल में जेल प्रबंधन की तरफ से महिला कैदियों के लिए कुछ विशेष इंतजाम किए गए हैं जिसके तहत महिला कैदी वीडियो कॉल के माध्यम से अपने पति का दीदार कर इस पावन त्यौहार को मना सकेगी। इसके साथ ही जेल में महिला केदियो के लिय पूजा अर्चना और व्रत के दौरान के दौरान खाये जाने वाले विशेष भोजन का भी प्रबंध किया गया है।

 

गौरतलब  है कि मौजूदा समय में जेल में करीब 40 महिला कैदियों ने करवा चौथ का व्रत रखा हुआ है जिन की सुविधा के लिए जेल में त्यौहार से संबंधित सभी तरह के विशेष इंतजाम किए गए हैं महिलाएं दिन के समय वीडियो कॉल के जरिए अपने पति और परिवार से बात कर पाएंगे और शाम के समय जेल में ही स्थित मंदिर में उनकी पूजा के विशेष इंतजाम किए गए हैं व्रत खोलने उनके खाने के लिए भी जेल में विशेष खाना तैयार करवाया गया है।


एक दिन पहले ही कर दिए गए थे कॉस्मेटिक सामान के प्रबंध 
जेल में जिन महिला कैदियों ने करवाचौथ का व्रत रखा है उनके लिए एक दिन पहले ही कॉस्मेटिक के सामान का प्रबंध कर दिया था जिससे की वे सुबह के समय सज धज कर त्यौहार को मनाये जाने की औपचारिकता को पूरा कर सके।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

News Editor

Sandeep

Recommended News

Related News