कनाडा की कंपनी ने हरियाणा में जताई निवेश की इच्छा: जे.पी. दलाल

punjabkesari.in Wednesday, Jul 13, 2022 - 07:35 PM (IST)

चंडीगढ़,(बंसल): हरियाणा के कृषि एवं किसान कल्याण और पशुपालन एवं डेयरी मंत्री जे.पी. दलाल ने कहा कि कनाडा की प्रोविटा न्यूट्रिशन कंपनी ने हरियाणा में निवेश करने की इच्छा जताई है और कंपनी राज्य में निवेश के अवसरों का पता लगाने के लिए अगले माह अगस्त में दौरा करेगी। दलाल के नेतृत्व में एक प्रतिनिधिमंडल कनाडा के दौरे पर है। दलाल की अगुवाई में प्रतिनिधिमंडल ने सास्काटून, सास्काचेवान, कनाडा में प्रोविटा न्यूट्रिशन कंपनी का दौरा किया। उन्होंने कंपनी के प्रबंधन सदस्यों से बातचीत की और उन्हें हरियाणा राज्य में निवेश करने के लिए प्रोत्साहित किया। प्रोविटा पोषण प्रबंधन कंपनी मुख्य रूप से पशुओं, पोल्ट्री और मछली फीड और फीड सप्लीमैंट में कार्यरत है। कृषि मंत्री ने प्रोविटा न्यूट्रिशन को हरसंभव सहायता का आश्वासन भी दिया।

 


भ्रूण स्थानांतरण प्रौद्योगिकी प्रशिक्षण के लिए हरियाणा व कनाडा के बीच होगा मानव संसाधन एक्सचेंज
दलाल की अगुवाई में गए प्रतिनिधिमंडल के सदस्यों ने कनाडा के सास्काचेवान विश्वविद्यालय में वैस्टर्न कालेज ऑफ वैटर्नरी मैडीसिन का भी दौरा किया। प्रतिनिधिमंडल के सदस्यों की वैस्टर्न कालेज के वरिष्ठ संकाय सदस्यों और कनाडा दूतावास के अधिकारियों के साथ एक बैठक हुई। बैठक के दौरान हरियाणा राज्य और कनाडा के सास्काचेवान राज्य के आपसी हितों का पता लगाने पर चर्चा की गई। बैठक में अगले साल मई के महीने में भ्रूण स्थानांतरण प्रौद्योगिकी प्रशिक्षण के लिए मानव संसाधन एक्सचेंज पर चर्चा की गई जिसके तहत एच.एल.डी.बी. इस प्रशिक्षण के लिए विभाग के अधिकारियों को नामित करेगा। 
 

 

देशी गायों, भैंसों और विदेशी पशुओं के लिए आधुनिक डेयरी फार्म सुविधा हिसार में स्थापित करने पर तलाशी जाएंगी संभावनाएं :
दलाल की अध्यक्षता में कनाडा गए प्रतिनिधिमंडल ने यूनिवॢसटी ऑफ सास्काचेवान के रेनेर डेयरी रिसर्च फैसिलिटी का भी दौरा किया। उन्होंने डेयरी अनुसंधान केंद्र में रोबोटिक मिङ्क्षल्कग पार्लर के साथ 200 होल्स्टीन फ्रेजियन गाय डेयरी फार्म की अत्याधुनिक सुविधा को भी देखा। दलाल ने आधुनिक कृषि प्रबंधन प्रैक्टिस वाले डेयरी फार्म का भी दौरा किया और कहा कि देशी गायों, भैंसों और विदेशी पशुओं के लिए इसी तरह की आधुनिक डेयरी फार्म सुविधा हिसार के पशुधन फार्म में स्थापित करने पर संभावनाएं तलाशी जाएगी।
 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

News Editor

Ajay Chandigarh

Recommended News

Related News