मौसम विभाग के मुताबिक कब निकलेगा करवा चौथ का चांद

punjabkesari.in Saturday, Oct 23, 2021 - 04:01 PM (IST)

चंडीगढ़/देवेंद्र रुहाल। आज शाम से एक बार फिर पंजाब और हरियाणा में मौसम करवट लेगा. पंजाब के पूर्वोत्तर इलाकों में कई स्थानों पर अच्छी बारिश होगी और कुछ जगहों पर ओलावृष्टि भी हो सकती है. आने वाले 24 घंटों में हरियाणा और पंजाब के ज्यादातर इलाकों में बादल छाए रहेंगे. कई जगहों पर हल्की और कई जगहों पर तेज बारिश होगी. पश्चिमी विक्षोभ के कारण मौसम में यह बदलाव हो रहा है.

 

इसी के चलते मौसम में ठंडक भी दर्ज होगी. मौसम विभाग के निदेशक मनमोहन सिंह का कहना है कि इस बारिश के कारण तापमान कुछ नीचे आएगा. साथ ही उन्होंने यह भी स्पष्ट किया कि कल करवा चौथ है. कल रात को 8:30 बजे चांद निकलेगा, लेकिन उस वक्त तक ज्यादातर इलाकों में बादल छंट चुके होंगे। कुछ जगह बीच बीच मे बादल होंगे तो चांद के दीदार में 15-20 मिनट की देरी हो सकती है।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

News Editor

Archna Sethi

Recommended News

Related News