स्टॉक क्लीयरैंस नहीं होने से गेहूं की नहीं लग पाई बोली

punjabkesari.in Monday, Apr 20, 2020 - 12:08 PM (IST)

चंडीगढ़ (राजिंद्र): ग्रेन मार्कीट सैक्टर-39 में दो दिन का कनक स्टॉक क्लियर न हो पाने से चौथे दिन रविवार को कनक की बोली नहीं लगी। जिस कारण किसान कनक से भरे हुए वाहन मार्कीट परिसर में खड़ा कर घर चले गए। कनक की सुरक्षा के लिए मार्कीट कमेटी ने सुरक्षा गार्डों की तैनाती कर दी। हालांकि पूर्व में ही कमेटी की ओर से रविवार को कनक की बोली नहीं होने की सूचना जमीदारों को दे दी थी।

 

अब तक लगभग 300 मीट्रिक टन कनक की खरीद की जा चुकी है। कुछ जमीदारों का स्टॉक भी मार्कीट परिसर में लगा हुआ है, जिसका क्लीयरंैस अभी नहीं हो पाई है। जिन किसानों को इसकी सूचना थी वह तो मार्कीट नहीं पहुंचे, जिन जमींदारों को सूचना नहीं मिली थी वह कनक के साथ मंडी पहुंचे, बोली नहीं लगने के कारण कनक से भरे हुए वाहन किसान मंडी में छोड़ गए। 

 

बेमौसम हो रही बारिश से किसानों को काफी नुक्सान हो रहा है। शनिवार को भी हुई बारिश से किसानों सहित कमीशन एजैंट्स को काफी नुक्सान हुआ। मार्कीट परिसर में खुले में पड़ा कनक बारिश से गीला हो गया, जिसको रविवार को कमीशन एजैंट और जमींदार धूप में सुखाते हुए दिखाई दिए।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

pooja verma

Recommended News

Related News