बारिश ने फिर बढ़ाई सर्दी, आज भी बरसेंगे बादल

punjabkesari.in Wednesday, Jan 29, 2020 - 10:18 AM (IST)

चंडीगढ़(पाल) : मंगलवार सुबह से शुरू हुई बारिश ने मौसम में फिर ठंडक घोल दी। पिछले एक हफ्ते से रोजाना धूप निकल रही थी। रात और सुबह के तापमान में हल्का बदलाव भी हुआ लेकिन अचानक हुई इस बारिश ने एक बार फिर दिन का तापमान कम कर दिया। मंगलवार सुबह हुई बारिश देर रात तक रुक-रुक कर जारी रही। 

PunjabKesari

चंडीगढ़ मौसम केंद्र के मुताबिक सुबह 8.30 बजे से रात 8.30 बजे तक 1.6 एम.एम. बारिश रिकॉर्ड की गई। मौसम विभाग के मुताबिक बुधवार को भी बारिश जारी रहेगी। वैस्टर्न डिस्टर्बैंस की वजह से बारिश हुई है। न सिर्फ चंडीगढ़ बल्कि नॉर्थ के कई शहरों में इसका असर देखने को मिल रहा है। 

PunjabKesari

बुधवार को अधिकतम तापमान 21 डिग्री व न्यूनतम तापमान 9 डिग्री सैल्सियस तक रहने के आसार हैं। बारिश की संभावना भी बनी रहेगी। मंगलवार का अधिकतम तापमान 19 डिग्री व न्यूनतम तापमान 12.1 डिग्री सैल्सियस दर्ज किया गया। वहीं, सुबह व शाम की विजिबिलिटी 3 और 5 किलोमीटर तक दर्ज की गई। 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Priyanka rana

Recommended News

Related News