जिला बार एसोसिएशन चुनाव आज लेकिन परिणाम पर हाईकोर्ट की रोक

punjabkesari.in Thursday, Nov 05, 2020 - 09:21 PM (IST)

चंडीगढ़, (संदीप): जिला बार एसोसिएशन चुनाव शुक्रवार को होंगे। 2762 वोटर उम्मीदवारों की किस्मत का फैसला करेंगे। चुनाव अधिकारियों की तरफ से वीरवार को सभी तैयारियां पूरी कर ली गई। कोरोना महामारी और सुरक्षा के मद्देनजर सभी तरह के इंतजाम किए गए हैं। हालांकि हाईकोर्ट ने चुनाव के परिणाम घोषित करने पर स्टे लगा दी है। उम्मीदवार भाग सिंह की याचिका पर यह रोक लगाई गई है, जिन्होंने आरोप लगाया कि चुनाव से पहले जिला बार एसोसिएशन के संविधान के मुताबिक वैध वोटर लिस्ट और वार्षिक फीस नहीं देने वाले सदस्यों की सूची नहीं लगाई गई, जोकि  बार एसोसिएशन के संविधान का उल्लंघन है। कोर्ट ने याचिका पर सुनवाई करते हुए प्रतिवादियों को नोटिस जारी कर 11 नवम्बर तक जवाब मांगा है। मामले में अंतिम फैसला आने तक बार एसोसिएशन चुनाव का परिणाम घोषित नहीं होगा।

 


कोरोना गाइडलाइंस का होगा पालन
चुनाव अधिकारी एन.के. कपिल ने बताया कि इस बार 2 मतदान केंद्र तैयार किए गए हैं और कोरोना संक्रमण को देखते हुए दोनों मतदान केंद्रों को सैनीटाइन करवा लिया गया है। पुलिस की सुरक्षा के अलावा इस बार चुनाव में 25 कर्मचारियों की तैनाती रहेगी। वोटिंग की पूरी प्रक्रिया के दौरान कोरोना गाइडलाइंस को ध्यान में रखा जाएगा। किसी भी वोटर को बिना मास्क के मतदान केंद्र में आने की मंजूरी नहीं दी जाएगी। सॢवस ब्लॉक के बाहर ही 2 कर्मचारी तैनात रहेंगे जो हर वोटर का बॉडी टैम्प्रेचर जांचेंगे और सही पाए जाने के बाद ही उसके हाथ सैनीटाइज करवाने के बाद उसे एंट्री करने देंगे। यदि किसी वोटर का बॉडी टैम्प्रेचर ज्यादा मिलता है तो उसे बाद में वोट डालने का समय दिया जाएगा। उन्होंने बताया कि पुरुषों के लिए मतदान केंद्र पुरुष बार रूम में तो महिला वकीलों के लिए सॢवस ब्लॉक में बनी लाइब्रेरी रूम को मतदान केंद्र बनाया गया है। एक समय में केवल 10 लोगों को ही मतदान केंद्र में जाने की अनुमति मिलेगी। शुक्रवार सुबह 9 बजे से लेकर शाम के 4.30 बजे तक वोटिंग  होगी। दोनों मतदान केंद्रों में एक-एक सी.सी.टी.वी. कैमरा भी लगवा दिया है।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

AJIT DHANKHAR

Recommended News

Related News