राक्षस का किरदार निभा रहे कलाकार ने हाथ मे΄ पकड़ी बीयर की बोतल, वीडियो वायरल

punjabkesari.in Friday, Oct 08, 2021 - 01:13 AM (IST)

जीरकपुर, (गुरप्रीत सिंह) : जीरकपुर के गांव भबात में दो दिन से रामलीला का मंचन किया जा रहा है। दूसरे दिन रामलीला में राक्षस का किरदार निभा रहे युवक ने हाथ में बीयर की बोतल पकड़ी थी, जिसकी वीडियो वायरल हो गई। हिंदू संगठनों के नेताओं की शिकायत पर धार्मिक भावनाओं को भड़काने के आरोप में जीरकपुर पुलिस ने मामला दर्ज कर लिया है। एस.एस.पी. मोहाली को शिकायत देने की कर रहे है΄ तैयारी जानकारी के अनुसार बुधवार को सोशल मीडिया पर यह वीडियो वायरल हुई। इस मामले में जूना अखाड़े के जगत गुरु पंचानंद गिरी और उनके चेले अशोक तिवाड़ी ने भी अपने साथियों के साथ एस.एस.पी. मोहाली को शिकायत देने की तैयारी कर ली है। जीरकपुर थाने में शिकायतकत्र्ता रामलीला कमेटी चंडीगढ़ के प्रधान व वार्ड नंबर 15 की काऊंसलर रजनी शर्मा के पति रोहित कुमार ने बताया कि रामलीला कमेटी भबात की तरफ से आयोजित रामलीला के दौरान राक्षस का किरदार निभा रहे अज्ञात व्यक्ति की तरफ से एक्टिंग दौरान हाथ में बीयर की बोतल पकड़कर हिंदू धर्म की भावनाओं के साथ खिलवाड़ किया गया है। हालांकि इस मामले को हिंदू जत्थेबंदियों के नेताओं और भबात गांव की रामलीला कमेटी के सदस्यों के दखल देने के बाद शांत करवाया गया। 

 


कमेटी ने मानी गलती, मा΄गी माफी
इस घटना पर रामलीला कमेटी के सभी सदस्यों ने भी अपनी गलती को मानते हुए माफी मांगने का वीडियो सोशल मीडिया पर अपलोड किया है। रामलीला के कलाकार पर केस दर्ज किए जाने के बाद भबात गांव के लोगों में भी रोष पाया जा रहा है और उनकी तरफ से इस मामले को रद्द करने की मांग की जा रही है। एस.पी. (देहाती) रवजोत कौर ग्रेवाल ने मामले की गंभीरता को समझते हुए यह भरोसा दिलाया है कि जांच के बाद इसको रद्द कर दिया जाएगा।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

News Editor

ashwani

Recommended News

Related News